Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Dec, 2024 11:20 AM
![investors got a shock on the last trading day of the week](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_11_18_054779429market-ll.jpg)
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशको को बड़ा नुकसान हुआ है। सेंसेक्स 1100 अंक टूटकर 80,230 के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी में भी 300 अंकों से अधिक की गिरावट देखी गई। बैंकिंग, आईटी, और एनर्जी शेयरों में बिकवाली के...
बिजनेस डेस्कः कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशको को बड़ा नुकसान हुआ है। सेंसेक्स 1100 अंक टूटकर 80,230 के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी में भी 300 अंकों से अधिक की गिरावट देखी गई। बैंकिंग, आईटी, और एनर्जी शेयरों में बिकवाली के कारण बाजार में यह कमजोरी आई है। इस गिरावट के चलते निवेशकों के करीब 7 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी भारी दबाव में हैं और दोनों सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल भारती एयरटेल ने तेजी दिखाई है, जबकि 29 शेयर लाल निशान में हैं। टाटा स्टील और एसबीआई के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है।
यह भी पढ़ें: Why Stock Market Crash: स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट, ये 10 बड़े शेयर सबसे अधिक टूटे
ये हैं गेनर और लूजर्स
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा गिरावट हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, नेस्ले, अडानी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
निवेशकों के 7 लाख करोड़ डूबे
शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों को 6.82 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 651.33 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है जो पिछले कारोबारी सत्र में 458.15 लाख करोड़ रुपए रहा था।
यह भी पढ़ें: RBI Bomb Threat: आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में आया मेल
क्यों आई गिरावट?
शेयर बाजार में आज गिरावट की बड़ी वजह मुनाफावसूली रही है। इसके अलावा, ग्लोबल संकेत भी अच्छे नहीं रहे हैं। कुछ हैवीवेट शेयर जैसे रिलायंस और टाइटन के शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं। इसके अलावा, HDFC बैंक के शेयर में भी दबाव बढ़ रहा है। इसके अलावा शेयर बाजार को आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,560.01 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत गिरकर 73.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।