कोरोना के बढ़ते मामलों से शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Apr, 2021 06:04 PM

investors lost rs 4 lakh crore

कोरोना के कहर से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट बढ़ी और कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1400 अंकों तक टूट गया। वहीं, निफ्टी 14500 के नीचे फिसल गया। कोरोना के बढ़ते मामलों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी...

बिजनेस डेस्कः कोरोना के कहर से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट बढ़ी और कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1400 अंकों तक टूट गया। वहीं, निफ्टी 14500 के नीचे फिसल गया। कोरोना के बढ़ते मामलों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। बाजार में चौतरफा बिकवाली से निवेशकों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। 1 अप्रैल को बीएसई लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,07,26,401.79 करोड़ रुपए था, जो आज 3,94,529.64 करोड़ रुपए घटकर 2,03,31,872.15 करोड़ रुपए हो गया। इस तरह, शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

यह भी पढ़ें- SBI ने ग्राहकों को दिया झटका, होम लोन पर बढ़ाई ब्याज दर

सेंसेक्स 870.51 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 229.55 अंक की बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ। सेंसेक्स जहां बड़ी गिरावट से कुछ उबरते हुए 49,159.32 अंक पर बंद हुआ वही निफ्टी 14,637.80 अंक पर रहा। दिन की शुरुआत में ही सेंसेक्स 9 अंकों की मामूली गिरावट लेकर 50,020.91 अंक पर खुला लेकिन देखते ही देखते यह करीब 1500 अंकों की गिरावट लेकर 48,638.62 अंक पर आ गया तथा निफ्टी भी 30 अंकों की गिरावट लेकर 14,837.70 अंक पर खुला।  

यह भी पढ़ें- काम की खबरः बैंक को बदलने ही होंगे ATM से निकलें कटे-फटे नोट, इनकार करने पर जुर्माना

इस दौरान दिग्गज, मझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई भारी बिकवाली से बीएसई का मिडकैप 232.54 अंक यानी 1.13 प्रतिशत की गिरावट लेकर 20,283.86 अंक पर रहा तथा स्मॉलकैप भी इस दौरान 226.70 अंक यानी 1.08 प्रतिशत लुढ़कर 20,844.99 अंक पर बंद हुआ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण पाबंदियां की आशंका से बैंकिंग समूह की कंपनियों में सबसे अधिक 1,326.49 अंकों अर्थात 3.47 प्रतिशत, कंस्यूमर ड्यूरेबल्स में 711.55 अंक यानी 2.17 प्रतिशत और ऑटो क्षेत्र की कंपनियों में 593.30 अंक यानी 2.63 प्रतिशत की जोरदार गिरावट हुई। 

यह भी पढ़ें- सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, चेक करें आज के रेट्स

बाजार में साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट 
भारतीय शेयर बाजार में इस साल की ये दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले 26 फरवरी 2021 को निफ्टी इंट्रा डे में 568 अंक तक लुढ़क गया था, जबकि क्लोजिंग 452 अंकों की गिरावट का साथ हुई थी। निफ्टी उस दिन 14500 के लेवल पर बंद हुआ था। सेंसेक्स भी 26 फरवरी को 51,000 का अहम लेवल तोड़कर 50,000 के नीचे 49100 पर बंद हुआ था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!