PNB और BoB को पीछे छोड़ मार्केट कैप के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बना IOB

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jul, 2021 02:24 PM

iob becomes the second largest public sector bank in the country

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) मार्केट कैप के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा लिस्टेड सरकारी बैंक बन गया है। शुक्रवार को बैंक का मार्केट कैप 50,000 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गया। उसने पंजाब नैशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) को

बिजनेस डेस्कः इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) मार्केट कैप के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा लिस्टेड सरकारी बैंक बन गया है। शुक्रवार को बैंक का मार्केट कैप 50,000 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गया। उसने पंजाब नैशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कल दोपहर आईओबी का मार्केट कैप 51,887 करोड़ रुपए था, जबकि पीएनबी का 46,411 करोड़ रुपए और बीओबी का 44,112 करोड़ रुपए रहा।

निजीकरण की सुगबुगाहट से इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों में पिछले एक महीने में 57 फीसदी तेजी आई है। जबकि पीएनबी का मार्केट कैप 46,411 करोड़ रुपए और बीओबी का 44,112 करोड़ रुपए है। एसबीआई (378,894.38 करोड़ रुपए) मार्केट कैप के लिहाज से पहले नंबर पर है। पिछले एक महीने में पीएनबी का शेयर 4 फीसदी गिरा है जबकि बीओबी के शेयर में 5 फीसदी तेजी आई है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 1 फीसदी तेजी आई है।

निजीकरण के चलते आई तेजी
IOB का स्टॉक 30 जून, 2021 को 29 रुपए के चार साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया था, जो मई 2017 के बाद का उच्चतम स्तर था। IOB और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का PSB निजीकरण अभियान के पहले चरण में निजीकरण किया जा सकता है। माना जा रहा है इसी के चलते इसमें तेजी आई है। वित्तीय रूप से IOB का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY21) में दो गुना बढ़कर 350 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में बैंक को 144 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। हालांकि, शुद्ध ब्याज आय 8.4 प्रतिशत घटकर 1,403 करोड़ रुपए रही, जबकि गैर-ब्याज आय पिछले वर्ष की तिमाही की तुलना में 93.5 प्रतिशत बढ़कर 2,016 करोड़ रुपए हो गई।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!