अगले 5-7 साल में दो लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी IOC: चेयरमैन

Edited By Supreet Kaur,Updated: 29 Aug, 2019 12:17 PM

ioc to invest rs 2 lakh crore in next 5 7 years

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की योजना अगले पांच से सात साल में दो लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की है। आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने कंपनी की सालाना आमसभा के बाद कहा कि इस निवेश के जरिए कंपनी अपने.....

मुंबईः सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की योजना अगले पांच से सात साल में दो लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की है। आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने कंपनी की सालाना आमसभा के बाद कहा कि इस निवेश के जरिए कंपनी अपने मूल पेट्रोरसायन कारोबार का विस्तार करेगी और राष्ट्र को एक वृहद ऊर्जा समाधान सुनिश्चित करने का काम करेगी।

बता दें कि कंपनी की 11 रिफाइनरियां हैं। देश की 50 लाख बैरल प्रतिदिन की रिफाइनिंग क्षमता में से कंपनी का योगदान एक-तिहाई है। सिंह ने कहा कि कंपनी नए क्षेत्रों अक्षय ऊर्जा, बैटरी स्टोरेज, शहर गैस वितरण में भी उतरने जा रही है। इन पर करीब दो लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ शहर गैस वितरण के लिए आईओसी को इस अवधि के दौरान 10,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की जरूरत होगी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!