चीन में घटी आईफोन की बिक्री, रिटेलर्स ने iPhone XS की कीमत 10500 रुपए घटाई

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Mar, 2019 04:59 PM

iphone sales decreased retailers reduced iphone xs to rs 10500

चीन में आईफोन की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस वजह से ऑनलाइन रिटेलर्स को कीमतें घटानी पड़ रही हैं। सनिंग डॉट कॉम ने आईफोन एक्सएस के रेट में 148.95 डॉलर (10,500 रुपए) की कमी की है।

शंघाईः चीन में आईफोन की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस वजह से ऑनलाइन रिटेलर्स को कीमतें घटानी पड़ रही हैं। सनिंग डॉट कॉम ने आईफोन एक्सएस के रेट में 148.95 डॉलर (10,500 रुपए) की कमी की है। सनिंग समेत दूसरे रिटेलर्स ने जनवरी में आईफोन के दूसरे मॉडल के रेट 192 डॉलर (13,500 रुपए) तक घटाए थे।

PunjabKesari

एप्पल के प्रोडक्ट्स पर 17800 रुपए तक का डिस्काउंट
चीन की ई-कॉमर्स कंपनी पिनडुओडुओ ने भी 64जीबी के आईफोन एक्सएस की कीमत 148.95 डॉलर घटाई है। जेडी डॉट कॉम भी आईफोन एक्सएस और एक्सएस मैक्स समेत एप्पल के दूसरे प्रोडक्ट पर 253 डॉलर (17,800) रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस कंपनी ने पहली बार एप्पल के उत्पादों का छूट का ऐलान किया है।

PunjabKesari

एक्सपर्ट का कहना है कि कीमतें ज्यादा होने की वजह से ही नए आईफोन की बिक्री में गिरावट आई है। स्थानीय कंपनी हुवावे के स्मार्टफोन के मुकाबले आईफोन काफी महंगा है और इसमें इनोवेटिव फीचर्स भी नहीं हैं।
 
PunjabKesari

पिछले दिनों एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी कहा था कि चीन में नए आईफोन की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही। इसलिए कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए रेवेन्यू अनुमान में 5.5 फीसदी की कमी की थी। रेवेन्यू गाइडेंस घटाने की घोषणा के अगले दिन एप्पल का शेयर अमेरिकी शेयर बाजार में 10 फीसदी गिर गया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!