भारत में एप्पल को लगा झटका, मार्केट शेयर एक साल में घटकर आधा हुआ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Jan, 2019 05:17 PM

iphone shipments in india dropped as much as 50 in 2018 counterpoint

भारत में एप्पल के आईफोन की बिक्री पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2017 की तुलना में साल 2018 में आईफोन की बिक्री में आधे से भी ज्यादा की कमी आई है। पिछले हफ्ते ही काउंटरप्वॉइंट ने अपनी रिपोर्ट में

बिजनेस डेस्कः भारत में एप्पल के आईफोन की बिक्री पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2017 की तुलना में साल 2018 में आईफोन की बिक्री में आधे से भी ज्यादा की कमी आई है। पिछले हफ्ते ही काउंटरप्वॉइंट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि 2017 के मुकाबले 2018 में आईफोन की बिक्री 20% कम रही। आईफोन का महंगा होना इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है। साल 2014 से भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन मार्केट बना हुआ है। ज्यादातर कंपनियों ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बने रहने के लिए अपने रेवेन्यू में भी कटौती की है। 

PunjabKesariआईफोन शिपमेंट में 10 लाख से ज्यादा यूनिट की कमी
2017 में एप्पल ने तीन आईफोन लॉन्च किए थे। उस साल एप्पल ने 32 लाख आईफोन की भारत भेजे थे, जबकि 2018 में ये संख्या घटकर 16-17 लाख रहने का अनुमान है। साइबर मीडिया रिसर्च ने 20 लाख आईफोन आने का अनुमान जताया है। काउंटरप्वॉइंट के रिसर्च डायरेक्टर नील शाह के हवाले से बताया गया है कि एप्पल ने अक्टूबर से दिसंबर 2018 तक 3 महीने में करीब 4 लाख आईफोन भारत भेजे। इस दौरान वनप्लस ने करीब 5 लाख यूनिट आईफोन सप्लाई किए।

PunjabKesariभारत में 15 करोड़ फोन बिके, इनमें सिर्फ 16-17 लाख आईफोन
काउंटरप्वॉइंट के मुताबिक, 2014 में भारत में 8 करोड़ फोन बिके थे जिसमें से 15 लाख आईफोन थे। साल 2018 में भारत में फोन की बिक्री का आंकड़ा 15 करोड़ पहुंच गया, लेकिन एप्पल के आईफोन सिर्फ 16-17 लाख ही बिकने का अनुमान है। मतलब, भारतीय स्मार्टफोन मार्केट पिछले चार साल में दोगुना बढ़ गया लेकिन आईफोन की बिक्री कम हो गई। 2016 में एप्पल ने 28 लाख आईफोन बेचे थे, जिनकी संख्या 2017 में बढ़कर 32 लाख पहुंच गई, लेकिन 2018 में इनकी संख्या आधी से भी कम होने का अनुमान है। इस हिसाब से एप्पल का मार्केट शेयर 2016 में 2.30% और 2017 में 2.40% था, वहीं 2018 में सिर्फ 1.20% हो गया।

PunjabKesariएप्पल का रेवेन्यू भी कम होने के आसार, प्रोडक्शन 10% घटाया
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने 2 जनवरी को निवेशकों को लिखे पत्र में दिसंबर तिमाही के लिए रेवेन्यू का अनुमान घटाकर 84 अरब डॉलर कर दिया। पहले 89 से 93 अरब डॉलर का अनुमान जारी किया था। इस अनुमान के चलते एप्पल ने जनवरी-मार्च 2019 में आईफोन का प्रोडक्शन 10% कम करने का फैसला लिया है। जिसके बाद नए और पुराने आईफोन मॉडल मिलाकर जनवरी-मार्च तिमाही में 4 से लेकर 4.3 करोड़ यूनिट का प्रोडक्शन होगा जो पहले 4.7-4.8 करोड़ यूनिट था। जबकि जनवरी-मार्च 2018 में 5.21 करोड़ आईफोन का प्रोडक्शन हुआ था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!