NRI की रियल एस्टेट डील्स पर रहेगी IT विभाग की कड़ी नजर

Edited By Supreet Kaur,Updated: 25 Jul, 2018 10:56 AM

it department keeps an eye on nri real estate deals

आयकर विभाग प्रवासी भारतीयों की प्रॉपर्टी पर कड़ी नजर रख रहा है। आने वाले महीनों में आयकर विभाग की नजर ऐसे मामलों पर रहेगी जिनमें प्रवासी भारतीयों की ओर से प्रॉपर्टी की सेल की गई हो या अन्य इंटरनैशनल ट्रांजैक्शंस पर यह डिडक्शन हुआ हो। यही नहीं टैक्स...

बिजनेस डेस्कः आयकर विभाग प्रवासी भारतीयों की प्रॉपर्टी पर कड़ी नजर रख रहा है। आने वाले महीनों में आयकर विभाग की नजर ऐसे मामलों पर रहेगी जिनमें प्रवासी भारतीयों की ओर से प्रॉपर्टी की सेल की गई हो या अन्य इंटरनैशनल ट्रांजैक्शंस पर यह डिडक्शन हुआ हो। यही नहीं टैक्स का अनुपालन न किए जाने को लेकर सर्वे भी कराए जाएंगे।

बीते वित्त वर्ष में आयकर विभाग ने कई नोटिस जारी किए थे, जिनमें शॉर्ट डिडक्शन या टीडीएस में देरी जैसे मामले भी शामिल थे। इनमें से तमाम मामले छोटे कारोबारी प्रतिष्ठानों के खिलाफ भी थे। 31 मार्च, 2019 को समाप्त हो रहे मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने ऐक्शन प्लान के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इसकी तैयारी की है।

बोर्ड का कहना है कि हमारा ऐसे मामलों पर जोर रहेगा, जिसमें किसी प्रवासी भारतीय ने प्रॉपर्टी की खरीद हो। ऐसे मामलों में बायर सिर्फ एक फीसदी ही टीडीएस चुकाता है, जबकि यह 20 फीसदी के करीब होना चाहिए। बोर्ड का कहना है कि ऐसे मामले हाई रिस्क वाले हैं और इनसे प्राथमिकता के आधार पर निपटना चाहिए। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!