रोज 30 करोड़ साइबर हमले झेल रही Alibaba, जैक मा बोले- ग्राहकों को नहीं होने दिया नुकसान

Edited By Supreet Kaur,Updated: 17 Oct, 2019 12:52 PM

jack ma said alibaba facing 30 million cyber attacks

चीन की सबसे बड़ी कंपनी अलीबाबा के संस्थापक रहे जैक मा ने कहा कि अलीबाबा समूह रोज करीब 30 करोड़ साइबर हमले झेल रहा है। हालांकि समूह की पेमेंट कंपनी अलीपे को हैकर्स कोई आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचा सके हैं। जैक मा का कहना है कि इन त...

नई दिल्लीः चीन की सबसे बड़ी कंपनी अलीबाबा के संस्थापक रहे जैक मा ने कहा कि अलीबाबा समूह रोज करीब 30 करोड़ साइबर हमले झेल रही है। हालांकि समूह की पेमेंट कंपनी अलीपे को हैकर्स कोई आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचा सके हैं। जैक मा का कहना है कि इन तमाम साइबर हमलों के बावजूद ग्राहकों को कोई नुकसान नहीं होने दिया गया।
PunjabKesari
खतरे में थे 2 करोड़ यूजर के अकाउंट 
जैक मा ने सिंगापुर में फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को बताया कि वर्तमान में अलीपे के करीब एक अरब उपयोगकर्ता हैं, इसके जरिए रोज करीब 50 अरब डॉलर का लेनदेन होता है। फरवरी में अलीबाबा पर हुई साइबर अटैक की कोशिश से कंपनी की ई-कॉमर्स साइट ताओबाओ के 2 करोड़ यूजर के अकाउंट खतरे में आ गए थे। अलीबाबा के मुताबिक उसने सही समय पर खतरे का पता लगा लिया था।
PunjabKesari
कुछ समय पहले कंपनी से ली थी रिटायरमेंट
मा ने कंपनी की कामयाबी का श्रेय अलीबाबा इंटेलीजेंस की उन्नत तकनीकी क्षमताओं को दिया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर नुकसानदायक गतिविधियों को नाकाम करने में मशीनें इंसानों से बेहतर हैं। बता दें कि जैक मा पिछले महीने अलीबाबा के चेयरमैन पद से रिटायर हुए थे। कारोबार के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए उन्हें फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कॉन्फ्रेंस में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!