Forbes 2018: जेफ बेजॉस बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जानिए अंबानी किस नंबर पर?

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Mar, 2018 11:47 AM

jeff bezos becomes world s richest man

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस फोर्ब्स की ताजा लिस्ट में दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने हुए हैं। फोर्ब्स के अनुसार जेफ बेजॉस की कमाई 112 बिलियन डॉलर आंकी गई है। जेफ बेजोस की तुलना अगर भारत के

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस फोर्ब्स की ताजा लिस्ट में दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने हुए हैं। फोर्ब्स के अनुसार जेफ बेजॉस की कमाई 112 बिलियन डॉलर आंकी गई है। जेफ बेजोस की तुलना अगर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी से की जाए तो बेजोस उनसे कहीं आगे हैं। बेजोस जहां दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं वहीं अंबानी दुनिया के 19वें धनी व्यक्ति हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन हैं धरती पर सबसे अधिक धनवान

बिल गेट्स को पछाड़ा
जेफ ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को दूसरे नंबर पर ला दिया है। गेट्स की कमाई इस दौरान 90 बिलियन डॉलर आंकी गई है। पिछले 24 सालों में गेट्स लगातार 18 साल तक विश्व के सबसे धनी व्यक्ति रहे। लिस्ट में तीसरे स्थान पर वॉरेन बफेट का स्थान रहा, जिनकी कमाई 84 बिलियन डॉलर है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैंक 766वें स्थान पर रही। 2017 में इनकी रैंक 544 थी। 
PunjabKesari
चौथे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट और उनका परिवार है। वे LVMH Moet Hennessy Louis Vuitton के चेयरमैन और सीईओ हैं। उनकी संपत्ति 75 बिलियन डॉलर है। फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग पांचवे नंबर पर हैं। उनकी संपत्ति 72 बिलियन डॉलर है।

अंबानी की संपत्ति 40 बिलियन डॉलर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आर.आई.एल.) के चेयरमैन मुकेश अंबानी 40 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे धनवान व्यक्तियों में 19वें पायदान पर हैं। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से अमेजॉन करीब 8 गुना बड़ी कंपनी है। 
PunjabKesari
अमेजॉन की वेल्युएशन में कई गुना की बढ़ौतरी

आंकड़ों के मुताबिक 10 साल पहले अमेजॉन की मार्कीट वेल्यू सिर्फ 27 अरब डॉलर होती थी लेकिन दुनियाभर में ई-कॉमर्स के कारोबार में हुई तेजी से बढ़ौतरी की वजह से अमेजॉन के करोबार में तेजी से इजाफा हुआ है और 6 मार्च 2018 को अमेजॉन की मार्कीट वेल्यू 727 अरब डॉलर दर्ज की गई है यानि 10 साल में अमेजॉन की मार्कीट वेल्यू में लगभग 27 गुना की बढ़ौतरी हुई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!