जेफ बेजोस से छिना दुनिया के सबसे अमीर आदमी का 'ताज', अब ये शख्स पहुंचा No.1 पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Oct, 2019 02:34 PM

jeff bezos is no longer the richest person in the world

अमेजन के संस्थापक और CEO जेफ बेजोस अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रहे। जेफ बेजोस को पछाड़कर बिल गेट्स अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। गुरुवार को कारोबारी घंटों के बाद जेफ बेजोस ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपनी जगह खो दी है

बिजनेस डेस्कः अमेजन के संस्थापक और CEO जेफ बेजोस अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रहे। जेफ बेजोस को पछाड़कर बिल गेट्स अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। गुरुवार को कारोबारी घंटों के बाद जेफ बेजोस ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपनी जगह खो दी है। इस दौरान अमेजन के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट की वजह से अब उनकी संपत्ति 103.9 डॉलर पर पहुंच गई है। अब वह पहले नंबर से खिसकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अब नंबर एक पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स आ गए हैं, उनकी संपत्ति की कीमत 105.7 अमेरिकी डॉलर है।

PunjabKesari

2017 के बाद पहली बार लाभ में आई कमी
साल 2018 में बेजोस बिल गेट्स को पीछे छोड़कर सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। उससे पहले बिल गेट्स 24 साल तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे हैं। साल 2017 के बाद से अमेजन के लाभ में यह पहली कमी है। 1987 में बिल गेट्स को पहली बार दुनिया के अमीर शख्स के तौर पर फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल किया गया था। हालांकि बेजोस 1998 में अमेरिका के 400 सबसे अमीर की लिस्ट में शामिल किए गए थे।  

PunjabKesari

16 जुलाई, 1995 को शुरू हुई थी कंपनी
18 जुलाई 2018 को दुनिया के सबसे अमीर बने जेफ बेजोस की संपत्त‍ि 150 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी। बता दें कि जेफ बेजोस ने 16 जुलाई, 1995 को इस कंपनी की शुरुआत की थी, आज यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी में शुमार है।

PunjabKesari

अमेजन का भारत में कारोबार
अमेजन डॉट इन ने 5 जून, 2013 को भारत में कदम रखा था और दुनिया के शीर्ष अरबपति जेफ बेजोस के अनुसार, इस प्लेटफार्म ने देश में लोगों के खरीदने और बेचने के तौर-तरीके पूरी तरह बदल कर रख दिए। भारत में जिन स्थानों पर सेवा उपलब्ध है, उन सभी पिन कोड वाले स्थानों से ग्राहक अमेजन पर ऑर्डर करते हैं। सैकड़ों और हजारों की संख्या में भारत का अधिकांश व्यापार अमेजन डॉट इन के माध्यम से बेचा और खरीदा जा रहा है।

जैफ बेजोस ने मैक्डोनाल्ड में की थी पहली नौकरी दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति जैफ ने अपनी पहली नौकरी मैक्डोनाल्ड में की थी। उस समय वो 16 साल के थे, उन्हें सफाई का काम मिला। वो जमीन पर पड़े कैचप को साफ करते थे। हालांकि, ये काम उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन दिनों जेफ बेजोस नाना-नानी के साथ रहते थे और स्कूल में पढ़ रहे थे। छुट्टियों में उन्होंने मैक्डोनाल्ड में नौकरी कर ली लेकिन इस नौकरी में उन्हें पहले ही दिन सफाई का ऐसा काम दे दिया गया, जिससे वो खिन्न हो गए लेकिन यहां उन्हें जो भी सीख मिली, उसे उन्होंने आगे अपनी कंपनी अमेजन में लागू किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!