मुंबई एयरपोर्ट पर जेट के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार से लगाई मदद की गुहार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 May, 2019 01:13 PM

jet airways employees hold a protest at mumbai international airport

जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने बुधवार को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। एयरलाइन के आर्थिक संकट के समाधान के लिए वो सरकार से दखल देने की मांग कर रहे हैं। एक कर्मचारी ने कहा कि 3-4 महीने की सैलरी नहीं मिली है इसलिए गुजारा करना...

मुंबईः जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने बुधवार को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। एयरलाइन के आर्थिक संकट के समाधान के लिए वो सरकार से दखल देने की मांग कर रहे हैं। एक कर्मचारी ने कहा कि 3-4 महीने की सैलरी नहीं मिली है इसलिए गुजारा करना मुश्किल हो गया है। कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का 5 महीने का वेतन बकाया है।

एक अन्य कर्मचारी ने कहा- हम अपील करते हैं कि सरकार या कोई और अधिकृत संस्था जेट का संचालन जल्द से जल्द शुरू करने में मदद करे। हम देश में ही नहीं पूरी दुनिया में बेहतरीन एयरलाइन के तौर पर जेट की पहचान बनाना चाहते हैं। इस लक्ष्य को पाने के लिए थोड़ी सी मदद की जरूरत है।

PunjabKesari

इससे पहले मंगलवार को ऑल इंडिया जेट एयरवेज ऑफिसर्स और स्टाफ एसोसिएशन ने मुंबई पुलिस से एयरलाइन के प्रमोटर नरेश गोयल, निदेशकों और आला अधिकारियों के पासपोर्ट जब्त करने की मांग की, ताकि ये लोग देश छोड़कर न भाग सकें। गोयल एनआरआई हैं और आम तौर पर लंदन में रहते हैं। संकटग्रस्ट जेट एयरवेज की 75% हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली जमा करने की आखिरी तारीख 10 मई है लेकिन अब तक कोई बड़ा नाम बोली के लिए सामने नहीं आया है।

PunjabKesari

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट किरन पावस्कर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे से मिलकर दो पेज का मांग पत्र सौंपा। इसमें जेट की सभी सेवाएं बंद कराने के लिए नरेश गोयल और जेट के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पावस्कर ने जेट एयरवेज के हालात किंगफिशर एयरलाइंस और कंबाटा एविएशन वाले न बनें इसके लिए इस कदम को जरूरी बताया। उल्लेखनीय है कि इन दोनों एयरलाइन के मालिक आपराधिक कार्रवाई से बचने के लिए कर्मचारियों की सैलरी दिए बिना देश छोड़कर भाग गए थे।

PunjabKesari

पावस्कर जेट के कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए दो विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भी कर चुके हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को सौंपे पत्र में लिखा है कि जेट के चेयरमैन, डायरेक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों में से कई के पास विदेशी नागरिकता है। वे वर्क परमिट के तहत भारत में काम कर रहे हैं। कार्रवाई न करने पर हो सकता है कि ये लोग देश छोड़कर भाग जाएं।

PunjabKesari

जेट एयरवेज की पायलट यूनियन ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह बैंकों को अंतरिम फंड जारी करने का निर्देश दे। पिछले महीने एसबीआई ने जेट एयरवेज को 1,500 करोड़ रुपए का अंतरिम फंड मुहैया कराने से इनकार कर दिया था। इस बीच जेट एयरवेज के पूर्व-चेयरमैन नरेश गोयल ने कर्मचारियों को एक और भावनात्मक चिट्ठी लिखी है। इसमें जेट एयरवेज के फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!