नई कंपनियों को आकर्षित करने में रही विफल रही Jet Airways, अब इन 3 कंपनियों से उम्‍मीद

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Sep, 2019 01:31 PM

jet airways failed to attract new companies now hopes from these 3 companies

प्राइवेट सेक्‍टर की चर्चित एयरलाइन जेट एयरवेज के अधिग्रहण में किसी नई कंपनी या कारोबारी ने दिलचस्‍पी नहीं दिखाई है। दरअसल, बीते 31 अगस्‍त को जेट एयरवेज के लिए रुचि पत्र (ईओआई) जमा कराने की आखिरी डेडलाइन थी।

नई दिल्लीः प्राइवेट सेक्‍टर की चर्चित एयरलाइन जेट एयरवेज के अधिग्रहण में किसी नई कंपनी या कारोबारी ने दिलचस्‍पी नहीं दिखाई है। दरअसल, बीते 31 अगस्‍त को जेट एयरवेज के लिए रुचि पत्र (ईओआई) जमा कराने की आखिरी डेडलाइन थी। इस तारीख तक किसी नई कंपनी या कारोबारी की ओर से रुचि पत्र जमा नहीं कराई गई है।

PunjabKesari

ऐसे में अब सिर्फ तीन कंपनियां जेट एयरवेज के अधिग्रहण की दौड़ में हैं। ये तीन कंपनियां- रूसी कोष ट्रेजरी आरए पार्टनर्स, पनामा की निवेश कंपनी अवान्तुलो ग्रुप और दक्षिण अमेरिकी समूह सायनर्जी ग्रुप कॉर्प हैं। इन तीनों कंपनियों ने शुरुआती दिनों में ही रुचि पत्र दाखिल कर दी थी।

PunjabKesari

दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही जेट एयरवेज के अधिग्रहण के लिए रुचि पत्र जमा कराने की तीन बार डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है। पहली बार जेट एयरवेज की ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने 3 अगस्‍त को जबकि दूसरी बार 10 अगस्त को समयसीमा बढ़ाई थी। वहीं 26 अगस्त को एक बार फिर 31 अगस्‍त तक के लिए रुचि पत्र जमा कराने की तिथि आगे बढ़ाई थी। हालांकि अब इसके लिए समयसीमा और बढ़ाए जाने की संभावना नहीं है। ऐसे में पहले ही रुचि पत्र जमा कराने वाली कंपनियों के साथ जेट की बिक्री पर आगे बढ़ा जाएगा।

PunjabKesari

17 अप्रैल से नहीं भरी उड़ान
भारी कर्ज की वजह से जेट एयरवेज के विमान ने बीते 17 अप्रैल से उड़ान नहीं भरी है। वहीं जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने मार्च में ही चेयरमैन पद से इस्‍तीफा दे दिया था। वित्तीय अनियमितताओं की वजह से नरेश गोयल फिलहाल कानूनी शिकंजे में हैं। बता दें कि जेट एयरवेज पर 25 हजार करोड़ से अधिक की देनदारियां हैं।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!