जेट संकटः 2 लाख रुपए के करीब पहुंची लंदन की टिकट, घरेलू उड़ानें भी हुईं महंगी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Apr, 2019 06:27 PM

jet crisis london ticket reached near rs 2 lakh domestic flights too expensive

जेट संकट का असर अब हवाई सफर के किराए पर पड़ता दिख रहा है। घरेलू फ्लाइट्स के साथ-साथ अब विदेशी फ्लाइट्स का किराया भी आसमान छू रहा है। जेट के इस वक्त सिर्फ 5 प्लेन परिचालन में हैं, जिनकी वजह से दिक्कत हो रही है।

मुंबईः जेट संकट का असर अब हवाई सफर के किराए पर पड़ता दिख रहा है। घरेलू फ्लाइट्स के साथ-साथ अब विदेशी फ्लाइट्स का किराया भी आसमान छू रहा है। जेट के इस वक्त सिर्फ 5 प्लेन परिचालन में हैं, जिनकी वजह से दिक्कत हो रही है। जिन जगहों पर जाने का किराया पहले हजारों में था वो अब लाख तक पहुंच चुका है। सीधे तौर पर देखें तो किराया तीन गुना तक बढ़ गया है। 

जेट की उड़ानें बंद होने से हुई परेशानी
जेट एयरवेज की विदेशी उड़ानें बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 22 अप्रैल को मुंबई से लंदन जाने वाली फ्लाइट 1.8 लाख रुपए में मिल रही है, जो कि 19 घंटों में बीजिंग के रास्ते जाएगी। वहीं सबसे सस्ती उड़ान 93 हजार की है, जो रोम और मिलान के रास्ते दिल्ली से जाएगी। फिलहाल यात्रियों को अभी लंदन और ऐम्सटर्रडम की नॉन-स्टॉप फ्लाइट नहीं मिल रही है। हवाई सफर का किराया इस हफ्ते भी कुछ कम नहीं है। अगर किसी को 17 या 18 अप्रैल को मुंबई से लंदन जाना है तो उसे 1 लाख रुपए देने होंगे। 

PunjabKesari

बता दें कि किराया सिर्फ लंदन का नहीं बढ़ा है। नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम का मुंबई से किराया 44 हजार रुपए से 1.38 लाख रुपए के बीच आ गया है। यह इस पर निर्भर करता है कि आपको कितने घंटे का सफर करना है। 

37 हजार से 2 लाख तक पहुंचा किराया 
जानकारों का कहना है कि ऐसा जेट एयरवेज के प्लेन न उड़ने की वजह से हो रहा है। ट्रेवल एजेंट्स असोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन अनूप कनुगा ने कहा, 'गर्मी के सीजन में मुंबई से लंदन का किराया हद से हद 37 हजार से 50 हजार के बीच रहता है लेकिन जेट की फ्लाइट्स न होने की वजह से किराया आसमान छू रहा है।' 

PunjabKesari

पहले से बुकिंग वाले फंसे 
अब सफर की प्लानिंग कर रहे लोग तो फिर भी बच सकते हैं लेकिन पहले से टिकट बुक कर चुके लोगों का नुकसान तय माना जा रहा है। ऐसे कुछ लोग सामने आए हैं जिन्होंने पहले ही जेट एयरवेज से कहीं घूमने जाने की टिकट बुक की थी और वे होटल की अडवांस बुकिंग तक कर चुके हैं। अब सब कैंसल होने पर उनका पैसा डूबेगा। 

PunjabKesari

इस मामले में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) कुछ खास नहीं कर पा रहा क्योंकि उनके पास सिर्फ घरेलू फ्लाइट्स पर नजर रखने का अधिकार है। फिर भी वह जेट के अधिकारियों से संपर्क साधे हुए हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!