जियो पेमेंट बैंक ने रिलायंस समूह की कंपनियों के चालू खाते को खोलने के लिए RBI से मांगी अनुमति

Edited By rajesh kumar,Updated: 24 Nov, 2020 01:54 PM

jio payment bank permission rbi open current account reliance group

जियो पेमेंट बैंक ने रिलायंस समूह की कंपनियों के चालू खाते को खोलने के लिए आरबीआई से अनुमति मांगी है। जियो पेमेंट बैंक (Jio Payments Bank), जो कि रिलायंस और एसबीआई के बीच एक संयुक्त उद्यम है और भारतीय रिजर्व बैंक से मूल उद्योगों के भीतर रिलायंस...

नई दिल्ली: जियो पेमेंट बैंक ने रिलायंस समूह की कंपनियों के चालू खाते को खोलने के लिए आरबीआई से अनुमति मांगी है। जियो पेमेंट बैंक (Jio Payments Bank), जो कि रिलायंस और एसबीआई के बीच एक संयुक्त उद्यम है और भारतीय रिजर्व बैंक से मूल उद्योगों के भीतर रिलायंस इन्ड्रटीज और अन्य ऑपरेटिंग कंपनियों के चालू खाते खोलने की अनुमति मांगी है। ऐसे खातों का उपयोग पूरी तरह से संग्रह और भुगतान सेवाओं के लिए किया जाएगा।

बता दें कि रिलायंस जियो ने पेमेंट बैंक को भारतीय स्टेट बैंक के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है। इस पेमेंट बैंक में 70 फीसदी हिस्सेदारी रिलायंस जियो की है, जबकि 30 फीसदी हिस्सा भारतीय स्टेट बैंक का है। पेमेंट बैंक में आप सेविंग या करंट अकाउंट खोल सकते हैं, जिसमें 1 लाख रुपए तक का पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं। हालांकि, पेमेंट बैंक सिर्फ डिपॉजिट ले सकता है और उस पर ब्याज दे सकता है। इसके अलावा पेमेंट बैंक आपको कोई भी फाइनेंशियल प्रोडक्ट ऑफर नहीं कर सकता है। इससे मुख्य रूप से उन लोगों को भी बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जा सकता है, जो अभी तक बैंक से नहीं जुड़े हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!