आर्थिक आंकड़ों में नहीं दिख रहा नए क्षेत्रों में रोजगार सृजनः सिन्हा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Mar, 2018 09:50 AM

job creation in new areas not visible in economic data sinha

रोजगार सृजन के मोर्चे पर धीमी प्रगतिक की आलोचनाओं के बीच नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि बीते चार साल में नए क्षेत्रों में रोजगार सृजन बढ़ा है लेकिन यह विभिन्न आर्थिक आंकड़ों में अभी झलक नहीं रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014...

नई दिल्लीः रोजगार सृजन के मोर्चे पर धीमी प्रगतिक की आलोचनाओं के बीच नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि बीते चार साल में नए क्षेत्रों में रोजगार सृजन बढ़ा है लेकिन यह विभिन्न आर्थिक आंकड़ों में अभी झलक नहीं रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के आम चुनावों के दौरानहर साल एक करोड़ रोजगार सृजन का वादा किया था।

सिन्हा ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘नई अर्थव्यवस्था में सृजित हो रहे सभी रोजगार आंकड़ों में नहीं आ रहे हैं। ओला व उबर में दस लाख ड्राइवर हैं और इस तरह का कोई आंकड़ा शामिल नहीं है।’ सिन्हा के इस दावे का प्रतिवाद करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि नए उद्योगों में उतने रोजगार सृजित नहीं हो रहे हैं जितना बताया जा रहा है। उन्होंने कह कि इस समय शिक्षित युवाओं में से ज्यादातर बेरोजगार या अर्ध- बेरोजगार हैं।

कांग्रेस के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने कहा, ‘समस्या यह है कि पर्याप्त कौशल विकास नहीं हो रहा है। देश इस समय निर्णायक मोड़ पर है जहां अगर हमने युवाओं पर ध्यान नहीं दिया तो यह जनसांख्यिकी फायदा न केवल व्यर्थ जाएगा बल्कि अर्थव्यवस्था पर बड़ा बोझ बनेगा।’ सेंटर फोर पालिसी अल्टरनेटिव्स के चेयरमैन मोहन गुरूस्वामी के अनुसार वास्तव में बीते 17महीने में देश में बेरोजगारी का उच्चतम स्तर देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सरकार पूंजी परिव्यय के जरिए वृद्धि को बल देती है जो कि नहीं हो रहा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!