टैलीकॉम सैक्टर में लगेगी नौकरियों की बहार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Feb, 2018 10:06 AM

jobs will be seen in telecom sector

डिपार्टमैंट ऑफ टैलीकॉम (डी.ओ.टी.) एक हफ्ते के अंदर पब्लिक कमैंट लेने के लिए नैशनल टैलीकॉम पॉलिसी 2018 जारी कर सकता है, जिस कारण टैलीकॉम सैक्टर में नौकरियों की बहार लग सकती है। यह जानकारी इससे जुड़े एक अधिकारी ने दी है। भारतीय टैलीकॉम मार्कीट इस वक्त...

नई दिल्लीः डिपार्टमैंट ऑफ टैलीकॉम (डी.ओ.टी.) एक हफ्ते के अंदर पब्लिक कमैंट लेने के लिए नैशनल टैलीकॉम पॉलिसी 2018 जारी कर सकता है, जिस कारण टैलीकॉम सैक्टर में नौकरियों की बहार लग सकती है। यह जानकारी इससे जुड़े एक अधिकारी ने दी है। भारतीय टैलीकॉम मार्कीट इस वक्त वित्तीय दबाव झेल रहा है। उम्मीद है कि इस पॉलिसी के बाद यह फिर से ग्रोथ के रास्ते पर आ जाएगा। इस पॉलिसी का उद्देश्य इस सैक्टर में 20 लाख नई नौकरियां पैदा करना और 2022 तक 90 करोड़ ब्राडबैंड कनैक्शन देना है।

आर्थिक सर्वे में सैक्टर की बताई गई थी खराब हालत
संसद में पेश हुए आर्थिक सर्वे में भी टैलीकॉम सैक्टर पर वित्तीय दबाव की बात कही गई थी। इसका कारण इस सैक्टर पर कर्ज का भरी बोझ होना है। इसके बाद पिछले कुछ समय से टैरिफ वॉर सहित अन्य दिक्कतें भी आ रही हैं। सर्वे में स्पैक्ट्रम की नीलामी के कोल और रिन्यूवल इनर्जी की तरह ट्रांसपेरैंसी वाला तरीका अपनाने की सलाह दी गई है।

निवेश बढ़ाने में मदद करेगा
ट्राई ने नैशनल टैलीकॉम पॉलिसी 2018 की सिफारिश करते वक्त कहा था कि उसका उद्देश्य इस सैक्टर में 2022 तक 100 अरब डालर का निवेश बढ़ाने का है। इस पॉलिसी में लाइसैंसिंग को आसान करना और ईज ऑफ डूईंग बिजनैस को बढ़ावा देने का प्रयास है। इसके अलावा टैक्स के मुद्दों को एकीकृत करना भी शामिल है।

2 वर्षों में 2.53 लाख नौकरियां हुईं पैदा
केंद्रीय बजट 2018-19 का अध्ययन करने से यह पता चला है कि पिछले 2 वर्षों में केंद्र सरकार में तकरीबन 2.53 लाख नौकरियां पैदा हुईं। वित्त मंत्री अरुण जेतली द्वारा वीरवार को पेश किए गए बजट के दस्तावेजों के अनुसार एक मार्च 2018 तक केंद्र सरकार का अनुमानित कार्य बल 35.05 लाख होगा। यह मार्च 2016 में 32.52 लाख की संख्या से 2.53 लाख अधिक है। वर्ष 2016 और 2017 के बीच केंद्र सरकार के विभागों में करीब 2.27 लाख नौकरियां पैदा हुईं। बजट के दस्तावेजों के अनुसार एक मार्च 2017 तक अनुमानित 34.8 लाख लोग केंद्र सरकार के विभागों में काम कर रहे थे। केंद्र सरकार के तहत आने वाले पुलिस विभागों में एक मार्च 2016 तक कर्मचारियों की संख्या 10,24,374 थी। दस्तावेजों के मुताबिक मार्च 2018 तक विदेश मंत्रालय में अनुमानित 1,196 कर्मचारियों की वृद्धि होगी। इसी तरह केंद्र सरकार के अन्य विभागों में भी इस साल मार्च तक कर्मचारियों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!