जेपी मोर्गन ने महिंद्रा एंड महिंद्रा से सांग योंग मोटर का 40 अरब वॉन कर्ज चुकाने को कहा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Dec, 2020 10:18 AM

jp morgan asked mahindra  mahindra to repay song yong motor

जेपी मोर्गन ने महिंद्रा एंड महिंद्रा से दक्षिण कोरिया में उसकी समस्या में फंसी इकाई सांग योंग मोटर कंपनी (एसवाईएमसी) का 40 अरब कोरियाई वॉन के बराबर का कर्ज लौटाने की मांग की है। दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी कर्ज चुकाने में

नई दिल्लीः जेपी मोर्गन ने महिंद्रा एंड महिंद्रा से दक्षिण कोरिया में उसकी समस्या में फंसी इकाई सांग योंग मोटर कंपनी (एसवाईएमसी) का 40 अरब कोरियाई वॉन के बराबर का कर्ज लौटाने की मांग की है। दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी कर्ज चुकाने में असमर्थता जताई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कोरियाई वाहन कंपनी के 21 दिसंबर के दिवाला कानून के तहत पुनरूद्धार और पुनर्वास के प्रस्ताव के साथ किए गए आवेदन को देखते हुए जेपी मोर्गन ने नकदी संकट से जूझ रही कंपनी 40 अरब केआरडब्ल्यू (ब्याज समेत करीब 268 करोड़ रुपए) की मांग की है। 

इसमें कहा गया है, ‘‘एसवाईएमसी ने कोरियाई शेयर बाजार को सूचित किया है कि वह पुनरूद्धार और पुनर्वास आवेदन के कारण जेपी मोर्गन को 40 अरब केआरडब्ल्यू कर्ज देने में असमर्थ है।'' कोरियाई वाहन कंपनी के ऊपर कुल 100 अरब का कोरियाई वॉन (करीब 680 करोड़ रुपए) का कर्ज है। पिछले सप्ताह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सूचित किया था कि एसवाईएमसी ने 60 अरब केआरडब्ल्यू (करीब 408 करोड़ रुपए) के कर्ज भुगतान में चूक की है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!