JSW स्टील का मार्च तिमाही का कच्चे इस्पात का उत्पादन 37% बढ़कर 59.8 लाख टन पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Apr, 2022 03:17 PM

jsw steel s march quarter crude steel production up 37 at 59 8 lakh tonnes

जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में उसका कच्चे इस्पात का संयुक्त उत्पादन 37 प्रतिशत बढ़कर 59.8 लाख टन पर पहुंच गया। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 43.6 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया था। कंपनी ने शुक्रवार...

नई दिल्लीः जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में उसका कच्चे इस्पात का संयुक्त उत्पादन 37 प्रतिशत बढ़कर 59.8 लाख टन पर पहुंच गया। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 43.6 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया था। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एकल आधार पर तिमाही के दौरान उसका उत्पादन 20 प्रतिशत बढ़कर 50.1 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 41.9 लाख टन था। एकल आधार तिमाही में कंपनी का परिचालन क्षमता का इस्तेमाल सुधरकर 98 प्रतिशत हो गया, जो अक्टूबर-दिसंबर में 94 प्रतिशत था। 

कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान अपने संयुक्त इस्पात उत्पादन में 38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का उत्पादन 2.14 करोड़ टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.55 करोड़ टन था। वित्त वर्ष 2021-22 में एकल आधार पर कंपनी का उत्पादन 1.76 करोड़ टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 1.50 करोड़ टन से 17 प्रतिशत अधिक है।  
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!