मात्र 53 महीनों में जन धन खातों में जमा हो गए करीब 90,000 करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Feb, 2019 10:30 AM

just 53 months the funds collected in public funds accounted

करीब 53 महीने पहले शुरू हुई जन धन खाता योजना के खुले हुए खातों में करीब 90,000 करोड़ रुपए जमा हो गए हैं। वित्त मंत्रालय की मानें तो जल्द ही इन खातों में 1 लाख करोड़ रुपए पार हो जाएंगे। इस योजना के तहत दुर्घटना बीमा कवर को दोगुना

नई दिल्लीः करीब 53 महीने पहले शुरू हुई जन धन खाता योजना के खुले हुए खातों में करीब 90,000 करोड़ रुपए जमा हो गए हैं। वित्त मंत्रालय की मानें तो जल्द ही इन खातों में 1 लाख करोड़ रुपए पार हो जाएंगे। इस योजना के तहत दुर्घटना बीमा कवर को दोगुना करने के बाद इन खातों में जमा राशि और भी ज्यादा बढऩी शुरू हो गई। इसके बाद यह बात सामने आई। खासकर मार्च 2017 से जन धन खातों में जमा में तेजी आई है।

PunjabKesari

इन खातों में 30 जनवरी 2019 तक कुल जमा बढ़कर 89,257.57 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। जमा में वृद्धि जारी है। आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय की ओर से जन धन खातों के आंकड़े जारी किए गए हैं। 

PunjabKesari

दुर्घटना कवर को कर दिया गया दोगुना
आंकड़ों के अनुसार 23 जनवरी को जन धन खातों में कुल जमा 88,566.92 करोड़ रुपए था। इस योजना की सफलता को देखते हुए केन्द्र सरकार ने 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए नए खातों के लिए दुर्घटना बीमा कवर को एक लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया। वहीं ओवरड्राफ्ट की सीमा को दोगुना करके 10,000 रुपए कर दिया गया है। आपको बता दें कि सभी परिवारों को बैंकिंग सेवाओं से जोडऩे के उद्देश्य से केन्द्र ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरूआत की थी।

PunjabKesari

34.14 करोड़ खाते खोले गए
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 34.14 करोड़ खाते खोले गए हैं। इन खातों में औसत जमा बढ़कर 2,615 रुपए हो गया, जो 25 मार्च 2015 को 1,065 रुपए पर था। इन खातों में 53 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं, जिनमें से 59 प्रतिशत खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्र से हैं। आंकड़ों के मुताबिक 27.26 करोड़ खाताधारकों को दुर्घटना बीमा कवर के साथ रुपे डैबिट कार्ड जारी किए गए हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!