खरीफ फसलों का बनेगा 14.159 करोड़ टन का नया रिकार्डः कृषि मंत्री राधामोहन

Edited By Supreet Kaur,Updated: 27 Sep, 2018 10:49 AM

kharif crops will be built in new record of 14 15 million tonnes

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि धान उत्पादन में वृद्धि की वजह से भारत में फसल वर्ष 2018-19 के खरीफ सत्र में 14 करोड़ 15.9 लाख टन अनाज उत्पादन का नया रिकार्ड बनेगा। यह लगातार तीसरा वर्ष है जबकि खरीफ की फसलों का रिकार्ड तोड़ उत्पादन......

नई दिल्लीः कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि धान उत्पादन में वृद्धि की वजह से भारत में फसल वर्ष 2018-19 के खरीफ सत्र में 14 करोड़ 15.9 लाख टन अनाज उत्पादन का नया रिकार्ड बनेगा। यह लगातार तीसरा वर्ष है जबकि खरीफ की फसलों का रिकार्ड तोड़ उत्पादन हो सकता है। पिछला रिकॉर्ड 2017-18 (जुलाई-जून) में बना था जबकि खरीफ सत्र में 14 करोड़ 7.3 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन हुआ था।

कृषि मंत्री ने फसल वर्ष 2018-19 के खरीफ मौसम के लिए खाद्यान्न उत्पादन का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया। देश में खरीफ सत्र के दौरान रिकॉर्ड 14 करोड़ 15.9 लाख टन अनाज उत्पादन होने का अनुमान है। उन्होंने ट्वीट किया, देश ने खाद्यान्न उत्पादन 14 करोड़ 15.9 लाख टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो वर्ष 2012-17 के दौरान 12 करोड़ 96.6 लाख टन के औसत उत्पादन के मुकाबले एक करोड़ 19.4 लाख टन की वृद्धि को दर्शाता है। एक सरकारी बयान में, कृषि मंत्रालय ने कहा कि अधिकांश प्रमुख फसल उत्पादक राज्यों में सामान्य मॉनसून की बरसात हुई है, भले ही एक जून और 12 सितंबर के बीच की कुल बरसात दीर्घावधिक औसत से 8 प्रतिशत कम रही। इसमें कहा गया है कि ये प्रारंभिक अनुमान हैं तथा राज्यों से आगे और प्रतिक्रिया प्राप्त किए जाने के आधार पर इसमें और संशोधन होगा।

आंकड़ों के अनुसार, चालू वर्ष के खरीफ मौसम में चावल उत्पादन रिकॉर्ड नौ करोड़ 92.4 लाख टन होने का अनुमान है, जो वर्ष 2017-18 में 9.75 करोड़ टन का हुआ था।  समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुल मोटे अनाज का उत्पादन 13 करोड़ 23.7 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले साल 13 करोड़ 18.8 लाख टन था। इस दौरान दलहन उत्पादन थोड़ा घट कर पिछले साल खरीफ के 93.4 लाख टन के मुकाबले 92.2 लाख टन रहने का अनुमान है।  दालों में, इस वर्ष खरीफ मौसम में तुअर और उड़द का उत्पादन 40.8 लाख टन और 26.5 लाख टन रहने का अनुमान है। लेकिन इस अवधि में मूंग का उत्पादन 14.4 लाख टन के मुकाबले इस बार मामूली अधिक यानी 15.8 लाख टन होने का अनुमान है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!