खैबर दर्रा आर्थिक गालियाराः पाकिस्तान-विश्वबैंक के बीच 40.66 करोड़ डॉलर का समझौता

Edited By Supreet Kaur,Updated: 14 Dec, 2019 03:35 PM

khyber pass economic scale pakistan world bank signs  406 6 million

पाकिस्तान ने खैबर दर्रा आर्थिक गालियारे (केपीईसी) के विकास के लिए विश्वबैंक के साथ 40.66 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण का समझौता किया है। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने खैबर दर्रा आर्थिक गालियारे (केपीईसी) के विकास के लिए विश्वबैंक के साथ 40.66 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण का समझौता किया है। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी है।

एक स्थानीय अखबार ने कहा कि शुक्रवार को यहां आर्थिक मामलों के खंड में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। अखबार ने कहा कि इस गालियारे के कारण स्थानीय संपर्क के बेहतर होने से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच न सिर्फ व्यावसायिक आवागमन और आर्थिक गतिविधियों का विस्तार संभव हो सकेगा बल्कि निजी क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस गालियारे से खैबर पखतून प्रांत में एक लाख रोजगार के अवसर सृजित होने का अनुमान है। इस परियोजना के तहत पेशावर से अफगानिस्तान सीमा पर स्थित तोरखम प्वाइंट तक 48 किलोमीटर लंबी चार लेन वाली सड़क का निर्माण किया जाना है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!