रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में KKR करेगा 5550 करोड़ रुपये निवेश, बदले में 1.28% मिलेगी हिस्सेदारी

Edited By vasudha,Updated: 23 Sep, 2020 09:50 AM

kkr to invest rs 5550 crore in reliance retail ventures limited

वैश्विक निवेशक फर्म केकेआर ने मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में बुधवार को 5550 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की। आरआरवीएल में केकेआर का निवेश 4.21 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्यांकन पर हुआ है। केकेआर को निवेश से 1.28...

बिजनेस डेस्क: वैश्विक निवेशक फर्म केकेआर ने मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में बुधवार को 5550 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की। आरआरवीएल में केकेआर का निवेश 4.21 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्यांकन पर हुआ है। केकेआर को निवेश से 1.28 प्रतिशत इक्विटी मिलेगी। 

 

इससे पहले केकेआर ने मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म्स में 11367 करोड़ रुपये का निवेश किया है। आरआरवीएल में एक पखवाड़े के भीतर यह दूसरा निवेश है। इससे पहले नौ सितंबर को सिल्वर लेक ने 1.75 प्रतिशत इक्विटी के लिये आरआरवीएल में साढ़े सात हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। 

 

मुकेश अंबानी की आरआरवीएल ने हाल ही में देश के खुदरा कारोबार में तीन दशक से अधिक समय तक जमीं फ्यूचर समूह का 24713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था। रिलायंस रिटेल में केकेआर का निवेश दूसरा बड़ा निवेश है। इससे पहले अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी निवेशक फर्म सिल्वर लेक पार्टनर्स ने रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपयों का निवेश किया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!