लक्ष्मी विलास बैंक का इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में विलय होगा, बैंक के बोर्ड ने मंजूरी दी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Apr, 2019 12:14 PM

lakshmi vilas bank merged with indiabulls housing finance

लक्ष्मी विलास बैंक ने शुक्रवार को इंडियाबुल्स हाउजिंग फाइनैंस (आईबीएच) के साथ विलय की घोषणा की। इसका उद्देश्य अधिक पूंजी आधार और व्यापक भौगोलिक पहुंच वाला उद्यम बनाना है। बैंक ने शेयर बाजार को दी

मुंबईः लक्ष्मी विलास बैंक ने शुक्रवार को इंडियाबुल्स हाउजिंग फाइनैंस (आईबीएच) के साथ विलय की घोषणा की। इसका उद्देश्य अधिक पूंजी आधार और व्यापक भौगोलिक पहुंच वाला उद्यम बनाना है। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बैंक के इंडियाबुल्स हाउसिंग के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। 

मंजूर योजना के तहत बैंक के शेयरधारकों को प्रति 100 शेयर के बदले इंडियाबुल्स के 14 शेयर मिलेंगे। दोनों के विलय से बनने वाले उद्यम में कर्मचारियों की संख्या 14,302 होगी और 2018-19 के पहले नौ महीने की अवधि में उसका दिया गया कर्ज 1.23 लाख करोड़ रुपए होगा। 

प्रस्तावित विलय के बाद बनने वाली कंपनी के पास अधिक और मजबूत खुदरा परिसंपत्ति, वृद्धि के लिए अधिक पूंजी, नए कारोबारों में कदम रखने के लिए बड़े पैमाने पर अवसर होंगे। विलय के लिए भारतीय रिजर्व बैंक समेत अन्य नियामकों से मंजूरी लेनी होगी। 

लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) की मार्च 2018 अंत में कुल परिसंपत्ति 40,429 करोड़ रुपए थी और उसके पास 2,328 करोड़ रुपए की आरक्षित निधि है। दिसंबर 2018 के अंत में आईबीएच की कुल परिसंपत्ति 1,31,903 करोड़ रुपए की थी और उसकी एकीकृत शुद्ध संपत्ति 17,792 करोड़ रुपए थी। लक्ष्मी विकास बैक ने पिछले महीने क्यूआईपी के जरिए 460 करोड़ रुपए जुटाए। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!