पायलट की सूझबूझ से टला बेंगलुरु में बड़ा हादसा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Mar, 2018 05:23 PM

landing like spice jet 10 flights to stop

शुक्रवार को स्पाइस जेट के एक विमान ने लैंडिंग के दौरान हवार्इ पट्टी के किनारे को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना बेंगलुरु के हवार्इ एयरपोर्ट पर हुई। यह घटना उस वक्त हुई जब विमान हैदराबाद से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था।

बेंगलुरु (अनिल सलवान): शुक्रवार को स्पाइस जेट के एक विमान ने लैंडिंग के दौरान हवार्इ पट्टी के किनारे को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना बेंगलुरु के हवार्इ एयरपोर्ट पर हुई। यह घटना उस वक्त हुई जब विमान हैदराबाद से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था।

रनवे पर लाइट्स काे हुआ नुकसान
एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार, फ्लाइट लैंड होने के बाद टैक्सिंग के दौरान कुछ रनवे लाइट्स को डैमेज कर दिया था। जिसके पश्चात एयरपोर्ट अथाॅरिटी को मजबूरन आधे घंटे के लिए 10 उड़ानाें को बंद करना पड़ा। फ्लाइट एसजी 1238 को Q400 से संचालित किया गया।

यात्री आैर सामान सुरक्षित
स्पाइस जेट के एक प्रवक्ता के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान स्पाइस जेट का ये एयरक्राफ्ट रनवे के बाईं तरफ झुक गया जिसके बाद रनवे के 4 लाइट्स क्षतिग्रस्त हो गए। हलांकि बाद में इसे आसानी से बेड़े में लगाया गया। राहत की बात ये थी की सभी यात्रियाें आैर सामान को आराम डिबोर्ड किया गया। इस घटना में एयरक्राफ्ट काे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
पायलट अपनी सूझबूझ से विमान को रनवे की मध्य रेखा की सीध में ले आया और उसे बीच में ले जाकर खड़ा कर दिया। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और यात्री सामान्य रूप से विमान से उतरे। विमान को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। मूसलाधार बारिश के कारण केआईए प्रशासन को शुक्रवार रात 5 उड़ानों को दूसरी जगह भेजना पड़ा और 21 विमानों के उड़ान भरने में विलम्ब हुआ। शहर में 3 घंटे से ज्यादा समय तक मूसलाधार बारिश हुई और मौसम विभाग के अनुसार आज और ज्यादा बारिश हो सकती है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!