लॉकडाउन में करीब 2 लाख नौकरियां दे रही हैं गूगल, अमेजन और टेक महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Apr, 2020 03:45 PM

large companies like google amazon and tech mahindra are giving around

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दौरान एकतरफ जहां नौकरियों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं ऐसे में पिछले 4 हफ्तों में कई कंपनियों द्वारा 2 लाख से अधिक नौकरियों के लिए विज्ञापन दिए जाने की खबर है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दौरान एकतरफ जहां नौकरियों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं ऐसे में पिछले 4 हफ्तों में कई कंपनियों द्वारा 2 लाख से अधिक नौकरियों के लिए विज्ञापन दिए जाने की खबर है। इन कंपनियों में गूगल, अमेजन, टेक महिंद्रा, वॉलमार्ट लैब्ज, आईबीएम, केपजेमिनी, डेलाइट, ग्रोफर्स और बिगबास्केट आदि शामिल हैं।

90% नौकरियां फुल टाइम
महाराष्ट्र टाइम्स मे छपी खबर के मुताबिक स्टाफिंग सॉल्यूशन फर्म एक्सफेनो के निरीक्षण के अनुसार ऑफर की जारी रही कुल नौकरियों में 91 प्रतिशत नौकरियां फुल टाइम होने के संकेत मिले हैं। बाकी नौकरियां कॉन्ट्रैक्ट और हाफ टाइम आधार पर हैं। कुल नौकिरयों में 79 प्रतिशत नौकरियां सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और उससे संबंधित क्षेत्रों की हैं। शेष 15 प्रतिशत नौकरियां ई-कॉमर्स और वित्तीय (बैंकिंग वित्तीय आपूर्ति और बीमा) क्षेत्रों की हैं।

फ्रेशर्स और ग्रेजुएट के अवसर
सबसे अधिक विज्ञापन वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर्स और फुल स्टैक डेवलपर्स के लिए हैं। वहीं नॉन टेक्निकल जॉब में सबसे अधिक नौकरियां सेल्स एक्जिक्यूटिव पदों के लिए नजर आई हैं। इसके अलावा कुल नौकरियों में से 80000 नौकरियां एंट्री लेवल क्षेत्र की है जिसकी वजह से नौकरी खोजने वाले फ्रेशर्स और ग्रेजुएट के लिए ये सुनहरा अवसर साबित होगा। इसमें 40 प्रतिशत नौकरियां कनिष्ठ और वरिष्ठ आधार पर हैं। इसका मतलब यह है कि कंपनियों में सभी प्रकार की नौकरियों के अवसर खुले हैं।

नई भर्ती पर कोई रोक नहीं
कुछ कंपनियों के एचआर अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लॉकडाउन समाप्त होने पर जब नियमित काम शुरू होंगे उस समय पर्याप्त कर्मचारी मौजूद हों इस नजरिए से नौकरियों के विज्ञापन दिए गए हैं। डेलाइट के मुख्य टैलेंट ऑफिसर एसवी नाथन ने कहा उन्होंने नई भर्ती पर कोई रोक नहीं लगाई है। सिर्फ वर्तमान में अनिश्चित समय के कारण नौकरी में भर्ती करने की गति कम हो गई है और आने वाले समय में नौकरीभर्ती पर ध्यान केंद्रित किया जाने वाला है। 

केपजेमिनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार नई भर्ती करने वाली है। टेक महिंद्रा के चीफ पीपल ऑफिसर हर्षवेंद्र सोईन ने कहा कि हम कंपनी में ही नए टैलेंट की खोज कर रहे हैं और केवल विशेष कौशल के लिए बाहर से भर्ती की जाएगी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!