सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका दे रही मोदी सरकार, जल्द उठाएं फायदा

Edited By vasudha,Updated: 02 Mar, 2020 01:38 PM

last chance to buy gold cheaply

अगर आप भी सोना खरीदने या फिर सोने में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो मोदी सरकार आपको एक खास मौका देने जा रही है। सरकार ने आज से सॉवरेन गोल्ड बांड 2019-20 (सीरीज-10) की शुरुआत की दी है, जिसके तहत आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। सरकार की तरफ से यह...

बिजनेस डेस्क: अगर आप भी सोना खरीदने या फिर सोने में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो मोदी सरकार आपको एक खास मौका देने जा रही है। सरकार ने आज से सॉवरेन गोल्ड बांड 2019-20 (सीरीज-10) की शुरुआत की दी है, जिसके तहत आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। सरकार की तरफ से यह आखिरी पेशकश है। इसमें अगर आप ऑनलाइन निवेश करते हैं तो आपको कीमत में छूट भी मिलेगी। 

PunjabKesari

दरअसल कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में भूचाल के बीच निवेशकों के हजारों करोड़ रुपए डूब गए। ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम बहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस बार गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 4,260 रुपए प्रति ग्राम निर्धारित किया गया है। आप इस गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर भी खरीद सकते हैं। यानी अगर आप ऑनलाइन तरीके से गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं और उसका भुगतान भी डिजिटल तरीके से करते हैं तो आपको ये गोल्ड बॉन्ड 4,210 रुपए प्रति ग्राम का मिलेगा।

PunjabKesari

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम के तहत गोल्‍ड बॉन्‍ड पर कुछ शर्तें हैं। पहली, कोई भी व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम के गोल्‍ड बॉन्ड खरीद सकता है। इस बॉन्ड में न्यूनतम निवेश एक ग्राम है। इसके निवेशकों को टैक्‍स पर भी छूट मिलती है। निवेशक स्‍कीम के जरिए बैंक से लोन भी ले सकते हैं। इस स्कीम का मकसद सोने की फिजिकल डिमांड को कम करना है। इसके तहत सोना खरीदकर घर में नहीं रखा जाता है बल्कि बॉन्ड में निवेश के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। 

PunjabKesari

आप 2 मार्च से लेकर 6 मार्च तक मोदी सरकार की स्कीम के तहत निवेश कर सकते हैं। आपको 11 मार्च 2020 तक बॉन्ड मिल जाएगा। बॉन्ड की बिक्री कॉमर्शियल बैंक, भारतीय स्टॉक होल्डिंग निगम लिमिटेड (एसएचसीआईएल) और कुछ चुनिंदा डाकघरों तथा मान्यताप्राप्त शेयर बाजारों जैसे भारतीय राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से की जाएगी। बता दें कि भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की ओर से पिछले 3 दिन 999 प्योरिटी वाले सोने की दी गई कीमतों के आधार पर इस बांड की कीमत रुपये में तय होती है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!