वाहन मालिकों को मिली राहत, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने की आखिरी तारीख बढ़ी​​​​​​​

Edited By rajesh kumar,Updated: 24 Oct, 2020 02:10 PM

last date for getting high security registration plate extended

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने को लेकर उत्तर प्रदेश में रह रहे वाहन मालिकों को थोड़ी राहत मिली है। यहां रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने की अंतिम सीमा को 30 नवंबर बढ़ा दिया गया है।

नई दिल्ली: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने को लेकर उत्तर प्रदेश में रह रहे वाहन मालिकों को थोड़ी राहत मिली है। यहां रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने की अंतिम सीमा को 30 नवंबर बढ़ा दिया गया है। इससे पहले उतर प्रदेश में  एचएसआरपी लगवाने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर थी। वाहन मालिकों को अब किसी भी हाल में 30 नवंबर तक अपने वाहनों में एचएसआरपी लगवाना होगा।

बता दें कि प्रशासन के इस फैसले से कॉमर्शियल वाहन मालिकों से लेकर निजी वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिली है। क्योंकि एचएसआरपी की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर प्रशासन के पास लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जैसे पोर्टल पर उन वाहन कंपनियों के नाम नहीं दिए गए हैं, जो अब भारत में बंद हो चुकी हैं। 

इन वाहनों में कैसे लगेगी रजिस्ट्रेशन प्लेट
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने में ऐसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिनके वाहन को बनाने वाली कंपनियां अब बंद हो चुकी हैं। देश में मित्सुबिसी, देवू मटीज और शेवरले जैसे काई कार कंपनियां बंद हो चुकी है। इनके ग्राहकों के सामने बड़ा सवाल है कि उनके वाहनों में आखिर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगेगी।

PunjabKesari
कंपनियों के नाम वेबसाइट पर नहीं
वाहन मालिकों का कहना है कि बंद हो चुकी कंपनियों के नाम वेबसाइट पर नहीं आ रहे। ऐसे में वह एचएसआरपी के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। कुछ लोग इस मामले में आरटीओ में भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। अधिकारियों की ओर से एक ही जवाब मिल रहा है कि जल्द इसको लेकर इंतजाम किया जाएगा।

PunjabKesari
रजिस्ट्रेशन प्लेट लगावाने का कितना खर्च आएगा
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगावाने का खर्च अलग-अलग है। जैसे की कार पर इसकी कीमत 600 से 1000 रुपये के बीच है। वहीं, टू व्हीलर वाहनों के लिए इसकी कीमत 300 से 400 रुपये तक है।

PunjabKesari
रजिस्ट्रेशन प्लेट की जल्द शुरू हो सकती है होम डिलीवरी
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आदेश दिया है कि एचएसआरपी और स्टिकर लगवाने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द आसान किया जाए। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए स्पेशल कमिश्नर (यातायात) ने नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनियों से होम डिलीवरी शुरू करने को लेकर बात भी की है। जिसके बाद दिल्ली में HSRP की जल्द ही होम डिलीवरी शुरू हो सकती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!