पिछले साल वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Jan, 2018 03:02 PM

last year sales of vehicles made new record

देश के घरेलू बाजार में गत दिसंबर में कारों की बिक्री में गिरावट के बाद भी पिछले साल वाहन बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर रही। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2017 में देश में रिकॉर्ड दो करोड़ 37 लाख...

नई दिल्लीः देश के घरेलू बाजार में गत दिसंबर में कारों की बिक्री में गिरावट के बाद भी पिछले साल वाहन बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर रही। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2017 में देश में रिकॉर्ड दो करोड़ 37 लाख 39 हजार 780 वाहन बिके। साथ ही दुपहिया और यात्री वाहनों की बिक्री भी रिकॉर्ड स्तर पर रही।

यात्री वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री
यात्री वाहनों की बिक्री पहली बार किसी कैलेंडर वर्ष में 30 लाख के पार पहुंची है। यह वर्ष 2016 के 29,66,603 से 8.85 प्रतिशत बढ़कर 32,29,109 पर पहुंच गई। दुपहिया वाहनों की बिक्री भी पहली बार कैलेंडर वर्ष के दौरान एक करोड़ 90 लाख के पार रही। यह वर्ष 2016 के 1,76,86,685 से 8.43 प्रतिशत बढ़कर 2017 में 1,91,76,905 इकाई रही। सियाम के उपमहानिदेशक सुगातो सेन रिपीट सुगातो सेन ने बताया कि यह पिछले 5 साल में यात्री वाहनों की बिक्री में सबसे तेज बढ़ोतरी है। इससे पहले वर्ष 2012 में बिक्री 9.77 प्रतिशत बढ़ी थी।

कारों की बिक्री में गिरावट
दिसंबर में कारों की बिक्री लगातार दूसरे साल घटी है। नोटबंदी के बाद दिसंबर 2016 में कारों की 8.14 प्रतिशत घटी थी। यात्री वाहनों की बिक्री में भी 1.36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। यात्री वाहनों में कारों के साथ उपयोगी वाहन और वैन आते हैं। कमजोर आधार के कारण दिसंबर 2017 में कारों की बिक्री 0.18 प्रतिशत घटकर 1,58,326 इकाई रह गई। वहीं, उपयोगी वाहनों की बिक्री 15.03 प्रतिशत बढ़कर 67,073 इकाई और वैनों की बिक्री 31.34 प्रतिशत बढ़कर 14,313 इकाई पर रही। इस प्रकार यात्री वाहनों की कुल बिक्री गत दिसंबर में 5.22 प्रतिशत बढ़कर 2,39712 इकाई रही। कंपनियों ने दिसंबर में कारों और उपयोगी वाहनों पर भारी छूट दी थी। इसके बावजूद कारों की बिक्री घटने के बारे में पूछे जाने पर श्री सेन ने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया।

दुपहिया वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड तेजी
दिसंबर में दुपहिया वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई। यह 41.45 प्रतिशत बढ़कर 12,87,592 पर पहुंच गई। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 40.31 फीसदी बढ़कर 7,88,156 इकाई पर और स्कूटरों की बिक्री 52.05 फीसदी बढ़कर 4,32,429 इकाई पर रही। गत दिसंबर में मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 73.07 प्रतिशत और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की 37.67 प्रतिशत बढ़कर क्रमश: 39,439 और 42,923 इकाई पर पहुंच गई। तिपहिया वाहनों की बिक्री 90.54 प्रतिशत बढ़कर 56,980 पर पहुंच गई। यात्री वाहनों का निर्यात दिसंबर में 1.59 प्रतिशत घट गया जबकि अन्य श्रेणी के वाहनों का निर्यात बढ़ गया है। कुल निर्यात 21.28 प्रतिशत बढ़कर 3,65,396 इकाई पर रहा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!