PNB घोटालाः मोदी के स्टोर से नेता और सेलिब्रिटीज करते थे नकद लेन-देन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Feb, 2018 02:44 PM

leaders celebrities used to carry cash transactions in modi store

पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों के साथ मिलकर 11,400 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का घोटाला करने वाला नीरव मोदी को लेकर नए नए तथ्य सामने आ रहे हैं। नीरव मोदी के स्टोर्स पर ईडी की छापेमारी जारी है। छापेमारी के दौरान पता चला है कि फिल्मी सितारे और नेता नीरव...

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों के साथ मिलकर 11,400 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का घोटाला करने वाला नीरव मोदी को लेकर नए नए तथ्य सामने आ रहे हैं। नीरव मोदी के स्टोर्स पर ईडी की छापेमारी जारी है। छापेमारी के दौरान पता चला है कि फिल्मी सितारे और नेता नीरव के स्टोर पर नकद लेन-देन करते थे। पिछले साल जब आयकर विभाग ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से जुड़ी कंपनी पर छापा मारा, तो जानकारी मिली कि उसके कई बॉलीवुड और हॉलीवुड हस्तियों से संबंध हैं। विभाग को  कुछ नेताओं के बारे में भी जानकारी मिली है जो नीरव के स्टोर पर नकद लेन-देन ही करते थे।
PunjabKesari
नकद में लेनदेन के मिले पुख्ता सबूत
एक अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग ने नीरव मोदी के 50 ठिकानों पर छापा मारा जिसमें नोटबंदी के समय भी नकद में लेनदेन के जांच में पुख्ता सबूत मिले हैं। लेन-देन को छुपाने के लिए नकदी का उपयोग किया गया। मोदी ने यह खेल वर्ष 2011 में शुरू किया था। लेकिन तब इसलिए खुलासा नहीं हो पाया क्योंकि वह लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) की अवधि बढ़वा कर बाजार से पैसे जुटाता था और समय खत्म होने से पहले ही इंपोर्ट बिल का भुगतान कर देता था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!