बजट 2018ः जानें आपकी जेब पर पड़ी कितनी मार, क्या हुआ सस्ता और महंगा?

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Feb, 2018 03:55 PM

learn how much you hit your pocket what happened cheaper and expensive

वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज बजट पेश करते हुए जहां मिडल क्लास की उम्मीदों पर पानी फेर दिया वहीं सरकार ने इनकम टैक्स में कोई बदलाव न करके  लोगों को ये साबित कर दिया कि ये बजट लोकलुभावाना नहीं है।

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज बजट पेश करते हुए जहां मिडल क्लास की उम्मीदों पर पानी फेर दिया वहीं सरकार ने इनकम टैक्स में कोई बदलाव न करके  लोगों को ये साबित कर दिया कि ये बजट लोकलुभावाना नहीं है।

जेटली ने 2018-19 के आम बजट में इन उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। बड़ी संख्या में इम्पोर्टेड उत्पादों मसलन मोबाइल हैंडसेट, कारें और मोटरसाइकिलें, फ्रूट जूस, परफ्यूम तथा जूते-चप्पल आदि अब महंगे हो जाएंगे। 

बजट के बाद महंगे होने वाले उत्पादों की सूची इस प्रकार है
-मोबाइल फोन
-चांदी
-सोना
-सब्जियां, फलों का जूस
-सोया प्रोटीन को छोड़कर अन्य फूड तैयार करने का अन्य सामान सनस्क्रीन, सनटैन, मैनीक्यूर, पेडिक्यूर का सामान, डेंचर फिक्सेटिव पेस्ट और पाउडर, डेंटल फ्लॉस शेविंग से पहले और बाद इस्तेमाल किए जाने वाली प्रसाधन सामग्रियां, डियोडोरेंट, स्नान का सामान, परफ्यूम वाले स्केंट स्प्र और इसी तरह के अन्य टायलेट स्प्रे, टूक और बसों के रेडियल टायर प्तरेशमी कपड़े
-जूते चप्पल
-रंगीन रत्न
-हीरे
-कृत्रिम आभूषण
-स्मार्ट घडिय़ां-वियरएबल उपकरण
-फर्नीचर
-गद्दे
-लैंप
-हाथ और पॉकेट घडिय़ां, ट्राइसाइकिल, स्कूटर, पेडल कार, पहिये वाले खिलौने, गुडिय़ा सभी प्रकार के पजल
-आउटडोर खेलों, स्वीमिंग पूल में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, पैडिलंग पूल्स -सिगरेट और अन्य लाइटर, मोमबत्तियां, पतंग  खाद्य-वनस्पाति तेल मसलन जैतून और मूंगफली तेल]}

सस्ते होने वाले उत्पादों की सूची 
-कच्चा काजू
- सौर पैनल-माड्यूल्स विनिर्माण में काम आने वाले सौर टेंपर्ड ग्लास कॉक्लीअर इम्प्लांट में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल या एक्सेसरीज चुनिंदा पूंजीगत या इलेक्ट्रानिक्स सामान मसलन बॉल स्क्रू तथा लीनियर मोशन गाइड आदि।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!