अब डाकघरों में भी मिलेंगे LED बल्ब और पंखे

Edited By Supreet Kaur,Updated: 14 Oct, 2018 03:07 PM

led bulbs and fans will also be found in post offices

ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईसीएल) ने शनिवार को कहा कि उसने उजाला योजना के लिए डाक विभाग के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत बिजली की कम खपत वाले एलईडी बल्बों का वितरण किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक उन्नत ज्योति बाय अफर्डेबल एलईडी फॉर ऑल...

नई दिल्लीः ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईसीएल) ने शनिवार को कहा कि उसने उजाला योजना के लिए डाक विभाग के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत बिजली की कम खपत वाले एलईडी बल्बों का वितरण किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक उन्नत ज्योति बाय अफर्डेबल एलईडी फॉर ऑल (उजाला) के तहत ऊर्जा की कम खपत करने वाले उपकरणों के वितरण के लक्ष्य के साथ यह समझौता किया गया है।

एक बयान में कहा गया है कि ईईएसएल देश में भारतीय डाक के नेटवर्क कि जरिए एलईडी लाइट (बल्ब और ट्यूबलाइट) और बीईई 5-स्टार (बिजली की कम खपत करने वाले) पंखों का वितरण करेगा। उसमें कहा गया है कि ऊर्जा की कम खपत वाले इन उपकरणों का वितरण विभिन्न राज्यों में चुनिंदा डाकघरों के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

वर्तमान में उजाला योजना के तहत देशभर में 31 करोड़ एलईडी बल्ब, 66 लाख एलईडी ट्यूब लाइट और ऊर्जा की कम खपत करने वाले करीब 20 लाख पंखे वितरित किए गए। इससे एक अनुमान के मुताबिक 4,000 करोड़ किलोवॉट ऊर्जा की बचत हुई।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!