LIC हाउसिंग फाइनैंस का बड़ा ऐलान, 75 वर्ष की उम्र तक चुकाएं होम लोन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Mar, 2019 02:20 PM

lic housing finance s big announcement pay home loans up to the age of 75

अब आप एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस (LICHFL) से होम लोन लेकर इसे 75 वर्ष की उम्र होने तक चुकता कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने इंडिया मॉर्गेज गारंटी कॉर्पोरेशन (IMGC) के साथ भागीदारी की है। IMGC डिफॉल्ट्स के मामले इंश्योरेंस मुहैया कराती है।

मुंबईः अब आप एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस (LICHFL) से होम लोन लेकर इसे 75 वर्ष की उम्र होने तक चुकता कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने इंडिया मॉर्गेज गारंटी कॉर्पोरेशन (IMGC) के साथ भागीदारी की है। IMGC डिफॉल्ट्स के मामले इंश्योरेंस मुहैया कराती है। 

LICHFL के एमडी और सीईओ विनय शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि आईएमजीसी के साथ पार्टनरशिप से हम उन लोगों को लंबी अवधि का होम लोन दे पाएंगे जिन्हें वेतन नहीं मिलता। उन्होंने कहा, 'इससे हमें लोन के एवज में ऊंचे स्तर का मॉर्गेज भी मिल पाएगा।' 

PunjabKesari

छोटे प्रीमियम पेमेंट के लिए आईएमजीसी कुल बकाया लोन का 20 प्रतिशत की रीपेमेंट गारंटी देगी। यह गारंटी कम-से-कम छह ईएमआई के बराबर होगी। इससे कर्ज फंसने की सूरत में एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस को बिना नुकसान के घर की कीमत लगाने का वक्त मिल जाएगा। लोन का वन टाइम प्रीमियम 0.9 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत होगा। इसे लोन लेने वाले को चुकाना होगा जिसे ईएमआई में अजस्ट किया जा सकेगा। 

PunjabKesari

शाह के मुताबिक, एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस इस भागीदारी से होम लोन के क्षेत्र में अपनी पहुंच बढ़ा पाएगी क्योंकि वह वैसे लोगों को भी लोन देगी जिन्हें वेतन नहीं मिलने और कोई कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होने के कारण दूसरे कर्जदाता तवज्जो नहीं देते हैं। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!