जीवन बीमा कंपनियों की मई में पहले साल की प्रीमियम आय में 5.6% गिरावट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jun, 2021 06:41 PM

life insurance companies fall 5 6 in first year premium income in may

जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय मई 2021 में 5.6 प्रतिशत घटकर 12,976.99 करोड़ रुपए रही। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़ों के अनुसार देश में 24 जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से मिलने वाली पहले साल की प्रीमियम आय एक...

नई दिल्लीः जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय मई 2021 में 5.6 प्रतिशत घटकर 12,976.99 करोड़ रुपए रही। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़ों के अनुसार देश में 24 जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से मिलने वाली पहले साल की प्रीमियम आय एक साल पहले इसी माह में 13,739 करोड़ रुपए थी। इसमें देश की सबसे बड़ी और सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की प्रीमियम आय मई 2021 में 12.4 प्रतिशत गिरकर 8,947.64 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले मई 2020 में यह 10,211.53 करोड़ रुपए थी। 

आंकड़ों के अनुसार शेष 23 निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय मई 2021 में 14.2 प्रतिशत बढ़कर 4,029.35 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी महीने में 3,527.48 करोड़ रुपए थी। वही अप्रैल-मई के दौरान जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय लगभग 11 प्रतिशत बढ़कर 22,715.78 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 20,466.76 करोड़ रुपए थी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!