पहली बार सेंसेक्स 47000 के पार, लगातार दूसरे दिन Burger King में लगा लोअर सर्किट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Dec, 2020 11:18 AM

lower circuit in burger king for the second consecutive day

आज पहली बार सेंसेक्स 47 हजार के पार पहुंच गया। आज सुबह जब बाजार खुला तो सेंसेक्स 136 अंकों की तेजी के साथ इतिहास में पहली बार 47 हजार के पार 47026 के स्तर पर खुला। बाद में इसमें गिरावट आ गई। 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी

बिजनेस डेस्कः आज पहली बार सेंसेक्स 47 हजार के पार पहुंच गया। आज सुबह जब बाजार खुला तो सेंसेक्स 136 अंकों की तेजी के साथ इतिहास में पहली बार 47 हजार के पार 47026 के स्तर पर खुला। बाद में इसमें गिरावट आ गई। 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 24 अंकों की तेजी के साथ 13764 के स्तर पर खुला। इसमें भी गिरावट देखी जा रही है।

सुबह के 9.55 बजे सेंसेक्स 210 अंकों की गिरावट के साथ 46680 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इस समय निफ्टी 68 अंकों की गिरावट के साथ 13673 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। बाजार में जारी गिरावट के बावजूद एचसीएल टेक्नॉलजी, इन्फोसिस, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी और एचडीएफसी के शेयर टॉप लूजर्स हैं।

बर्गर किंग के शेयर में लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट लगा है। लिस्टिंग के बाद लगातार दो कारोबारी सत्रों में इसका शेयर 20-20 फीसदी उछला था। ऐनालिस्टों का कहना है कि निवेशकों की तरफ से प्रॉफिट बुकिंग के कारण शेयर की कीमत धड़ाम हो गई है। लोअर सर्किट लगने के बाद शुक्रवार को सुबह के 10 बजे इसके शेयर की वैल्यु 157.50 रुपए थी।  

TCS के 16000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक ऑफर की आज शुरुआत हुई है। आज इसके शेयर में तेजी देखी जा रही है। कारोबार के दौरान इसने 2894 रुपए का 52 सप्ताह का नया रेकॉर्ड बनाया। पिछले एक साल में इसके शेयर में 30 फीसदी का उछाल आया है। 13 मार्च के न्यूनतम स्तर से अब तक इसका शेयर 90 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!