रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी उछाल, बिना-सब्सिडी वाला भी हुआ 55 रुपए महंगा

Edited By Pardeep,Updated: 01 Jul, 2018 05:31 AM

lpg cylinder price hike non subsidized 55 rupees too expensive

सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.71 रुपए महंगा हो गया है जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 55.50 रुपए बढ़ा दी गई है। एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय दरों में तेजी और रुपए में गिरावट इसकी वजह बताई गई है। खुदरा तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन...

नई दिल्ली: सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.71 रुपए महंगा हो गया है जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 55.50 रुपए बढ़ा दी गई है। एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय दरों में तेजी और रुपए में गिरावट इसकी वजह बताई गई है। खुदरा तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि, दिल्ली में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत आज मध्य रात्रि से 493.55 रुपए हो जाएगी। 
PunjabKesari
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पिछले महीने के औसत बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के आधार पर एलपीजी की कीमत में संशोधन करती हैं। बयान में कहा गया है कि बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम पर जीएसटी की गणना से इसके दाम बढ़े हैं। वैश्विक बाजार में दाम बढऩे से बिना- सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 55.50 रुपए बढ़ जाता है। उच्च वैश्विक दरों के परिणामस्वरूप, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 55.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ जाएगी।
PunjabKesari
इंडियन ऑयल ने बयान में कहा कि शेष बचे 52.79 रुपए (55.50-2.71 रुपए) ग्राहकों को क्षतिपूर्ति के रूप में उनके बैंक खाते में स्थानांतरित किए जाएंगे। इस प्रकार, जुलाई 2018 में ग्राहकों के बैंक खातों में सब्सिड़ी हस्तांतरण बढ़कर 257.74 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है, जो कि जून 2018 में 204.95 पैसे प्रति सिलेंडर था। इस प्रकार सब्सिडी वाले एलपीजी ग्राहक एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय दरों में वृद्धि से सुरक्षित हैं। सब्सिडी वाले आम उपभोक्ता को साल में 14.2 किलो के 12 सिलेंडर सब्सिडी के तहत मिलते हैं। इसके बाद उन्हें बाजार कीमत या बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर खरीदना होता है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!