कम कीमत पर मिलेंगे रसोई गैस सिलेंडर, सरकार ने तैयार किया यह प्लान!

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Nov, 2018 02:46 PM

lpg cylinders will meet at low cost

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से आम आदमी की रसोई का बजट हिला कर रख दिया है। महंगे रसोई गैस से निजात दिलाने के लिए सरकार ऐसे व‍िकल्‍प पर सोच रही है ज‍िससे क‍ि ग्राहकों को एलपीजी स‍िलेंडर करीब आधी कीमत का भुगतान कर ही द‍िया जा सके।

बिजनेस डेस्कः रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से आम आदमी की रसोई का बजट हिला कर रख दिया है। महंगे रसोई गैस से निजात दिलाने के लिए सरकार ऐसे व‍िकल्‍प पर सोच रही है ज‍िससे क‍ि ग्राहकों को एलपीजी स‍िलेंडर करीब आधी कीमत का भुगतान कर ही द‍िया जा सके। अभी एक स‍िलेंडर (यूपी में) के ल‍िए ग्राहकों से करीब 937 रुपए ल‍िए जाते हैं। बाद में सब्‍स‍िड‍ी के करीब 434 रुपए ग्राहकों के खाते में लौटाए जाते हैं। कई ग्राहकों को स‍िलेंडर लेते वक्‍त 900 रुपए से भी ज्‍यादा चुकाना भारी लगता है। कर्नाटक के कुछ इलाके में तो कीमत हजार रुपए पार कर गई है। इसे लेकर सरकार की काफी आलोचना भी होती रही है। ऐसे में सोचा जा रहा है क‍ि सब्‍स‍िडी की रकम सरकार सीधे गैस कंपनी के खाते में जमा करा दे। ग्राहकों से लेकर फ‍िर ग्राहकों को लौटाने का कोई मतलब नहीं। यह व्‍यवस्‍था लागू हुई तो स‍िलेंडर लेने के ल‍िए केवल करीब 500 रुपए ही देने होंगे। सब्‍स‍िडी की रकम नहीं देनी होगी।

PunjabKesari

सब्सिडी के पैसे सीधा कंपनी के खाते में
सरकार की तरफ से किए जा रहे इस फैसले पर पेट्रोलियम मंत्रालय के सीनियर अधिकारी ने बताया कि सरकार का यह फैसला जल्द ही लागू हो जाएगा। अधिकारी ने बताया कि सरकार के इस फैसले के बाद ग्राहक को केवल गैस सिलेंडर की सब्सिडी कीमत चुकाने होगी। उन्होंने बताया कि नए नियम के तहत गैस सिलेंडर बुक करने पर कस्टमर को मोबाइल पर मैसेज के जरिए एक कोड भेजा जाएगा। इसके बाद सिलेंडर मिलने पर यही कोड दिखाना पड़ेगा। डिलीवरी करने वाला ग्राहक के कोड को सॉफ्टवेयर में अपडेट कर देगा। इस प्रक्रिया के बाद उपभोक्ता द्वारा अभी तक दिए जाने वाले सब्सिडी के पैसे सरकार सीधा कंपनी के खाते में डाल देगी।

PunjabKesari

उज्ज्वला लाभार्थियों से शुरुआत
इस बारे में बताया जा रहा है कि सरकार नए नियम को लागू करने की शुरूआत उज्जवला योजना में कनेक्शन पाने वाले लोगों से करेगी। इसके पीछे सरकार की तरफ से कनेक्शन लेने वालों को एक मुश्त एक हजार रुपए देने में दिक्कतों को कारण बताया गया है।

PunjabKesari

बता दें कि सरकार साल भर में 14.2 किलो वाले 12 सिलेंडरों पर सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी डालती हैं। इस महीने की दूसरे हफ्ते में ही गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ था। सरकार के एलपीजी डीलरों के कमीशन बढ़ाये जाने के बाद घरेलू रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 2 रुपए प्रति सिलेंडर की कीमत की वृद्धि की गई थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!