लग्जरी घड़ी विक्रेता प्लेयर एथोस का IPO 18 मई को खुलेगा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 May, 2022 02:09 PM

luxury watch seller player ethos ipo to open on may 18

लग्जरी घड़ी विक्रेता कंपनी प्लेयर एथोस ने बुधवार को कहा कि उसका आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) 18 मई को खुलेगा। कुल 472 करोड़ रुपए के इस निर्गम के लिए कीमत का दायरा 836-878 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

नई दिल्लीः लग्जरी घड़ी विक्रेता कंपनी प्लेयर एथोस ने बुधवार को कहा कि उसका आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) 18 मई को खुलेगा। कुल 472 करोड़ रुपए के इस निर्गम के लिए कीमत का दायरा 836-878 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईपीओ 20 मई को बंद होगा। 

आईपीओ के तहत 375 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 1,108,037 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर सार्वजनिक निर्गम से 472.3 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। प्लेयर एथोस निर्गम के जरिए मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों, नए स्टोर खोलने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!