किसान के 'बाइक' इनोवेशन पर लट्टू हुए महिंद्रा, दिया बड़ा ऑफर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jun, 2019 06:10 PM

mahindra hanging on farmer s  bike  innovation given big offer

भारतीय कारोबारी जगत में आनंद महिंद्रा वो नाम है जो हमेशा से नए और क्रिएटिव लोगों को बढ़ावा देते रहते हैं। जहां भी उन्हें नए इनोवेशन के बारे में पता चलता है वो बढ़ावा देने सामने आ जाते हैं। अब उनकी लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है और वह है कर्नाटक के...

नई दिल्लीः भारतीय कारोबारी जगत में आनंद महिंद्रा वो नाम है जो हमेशा से नए और क्रिएटिव लोगों को बढ़ावा देते रहते हैं। जहां भी उन्हें नए इनोवेशन के बारे में पता चलता है वो बढ़ावा देने सामने आ जाते हैं। अब उनकी लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है और वह है कर्नाटक के किसान गणपति का। जिसने पेड़ पर चलने वाली अनोखी बाइक बनाई है।

किसान ने बनाई पेड़ों पर चलने वाली बाइक 
कर्नाटक के किसान गणपति की पेड़ों पर चढ़ने के लिए अनोखी बाइक काफी मशहूर हो रही है। इस बाइक के जरिए करीब एक लीटर पेट्रोल में सुपारी व नारियल के 80 पेड़ों पर चढ़ा जा सकता है। अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस खास तरह की बाइक में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने ट्वीट कर इस नए आविष्कार की तारीफ की है। 

आनंद महिंद्रा का ट्वीट
आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'यह कितनी कूल है? यह डिवाइस न केवल प्रभावी और अपना काम करती दिखाई पड़ती है, बल्कि इसे बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। इसका वजह कम से कम है।' इसके साथ ही ट्वीट में उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेजिडेंट राजेश जेजूरिकर को मेंशन करते हुए कहा कि आपकी टीम इस डिवाइस की करीब से पड़ताल करे और देखे क्या हम मिस्टर भट्ट की इस डिवाइस को अपने फार्म सॉल्यूशन पोर्टफोलियो के तहत बेच सकते हैं? 

PunjabKesari

ट्विटर यूजर ने पूछा सवाल
इस तरह ओपन प्लैटफॉर्म पर अपनी टीम को इस बाइक की मार्केटिंग का सुझाव देने पर एक ट्विटर यूजर ने जब महिंद्रा से पूछा कि ऐसा करने से दूसरी प्रतिद्वन्दी कंपनियां उनसे पहले गणपति से संपर्क कर सकती हैं। इस पर महिंद्रा ने जवाब दिया कि हां वह चाहते हैं कि जितने ज्यादा लोग उन तक पहुंचेंगे, उतनी बेहतर डील उन्हें मिलेगी। उनके जैसे दूसरे छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए यह जरूरी है। 

PunjabKesari

गणपति ने ली चुनौती और बनाई मशीन 
गौर करने वाली बात है कि नारियल व सुपारी के पेड़ों पर चढ़ना हमेशा से मुश्किल रहा है। लेकिन अब इस नए आविष्कार के जरिए यह मुश्किल आसान हो सकती है। किसान गणपति ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और फिर उन्होंने इस मशीन को बनाया। इस मशीन के जरिए सेकंडों में आप इस पर बैठकर सीधे पेड़ के ऊपर तक पहुंच सकते हैं। इसके बाद आसानी से कीटनाशकों का छिड़काव कर सकते हैं। 

'यह मशीन सभी के लिए उपयोगी' 
गणपति की बेटी सुप्रिया अपने पिता के इस अविष्कार से बेहद खुश दिखती हैं। कहती हैं, 'पेड़ पर चढ़ने वाली यह मशीन किसानों के लिए काफी उपयोगी है। मैं खुद पेड़ पर चढ़ नहीं पाती थी। पर, इस मशीन के जरिए आसानी से सुपारी और नारियल के पेड़ पर चढ़ जाती हूं।' सुप्रिया ने कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को सुपारी या नारियल के लंबे पेड़ पर चढ़ने के लिए 8 मिनट से अधिक का वक्त लगता है लेकिन इस मशीन के जरिए 30 सेकंड में वह पेड़ के सबसे ऊपरी हिस्से पर होता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!