एक जुलाई से महिंद्रा की स्कॉर्पियों, बोलेरो, XUV500 समेत कई गाड़ियां 36 हजार रुपए तक होंगी महंगी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jun, 2019 02:38 PM

mahindra to increase price for personal range of vehicles from july 1

दिग्गज घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। यह बढ़ोतरी विभिन्न मॉडल्स पर तकरीबन 36 हजार रुपए की होगी और एक जुलाई 2019 से लागू हो जाएगी।

बिजनेस डेस्कः दिग्गज घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। यह बढ़ोतरी विभिन्न मॉडल्स पर तकरीबन 36 हजार रुपए की होगी और एक जुलाई 2019 से लागू हो जाएगी।

AIS145 सेफ्टी मानक हैं वजह
कंपनी ने बुधवार को ऐलान किया कि सभी यात्री वाहनों में AIS145 सेफ्टी मानक लागू करने के चलते यह बढ़ोतरी की जा रही है। कंपनी के मुताबिक ये सेफ्टी नियम 1 जुलाई 2019 से लागू होने हैं और इनके तहत गाड़ियों में कई सेफ्टी फीचर्स देने अनिवार्य होंगे।

PunjabKesari

ये हैं सेफ्टी फीचर्स
इन सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर साइड एयरबैग, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रीमाइंडर, रिअर पार्किंग सेंसर्स और ड्रिवर के लिए ओवर स्पीड अलर्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे।

PunjabKesari

ये गाड़ियां होंगी महंगी
महिंद्रा के मुताबिक स्कॉर्पियो, बोलेरो, TUV300 और KUV100 NXT के अलावा XUV500 और मराजो की कीमतों में भी बढ़ोतरी की जाएगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमेटिव सेक्टर के प्रेसिडेंट राजन वढ़ेरा का कहना कि सेफ्टी हमारे प्रोडक्ट डेवलपमेंट प्रोसेस का मुख्य हिस्सा है और हम सेफ्टी अपग्रेड से जुड़े नियामक जरूरतों का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी सड़क के उपयोगकर्ताओं के जीवन को महत्व देते हुए विकसित हो रहे सेफ्टी इकोसिस्टम में प्रभावी रूप योगदान दे रहे हैं।

PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!