MakeMyTrip और Goiibibo की बड़ी परेशानी, नहीं कर पाएंगे किसी भी होटल की बुकिंग

Edited By Isha,Updated: 30 Dec, 2018 02:52 PM

makemytrip and goiibibo s big trouble will not be able to book any hotel

अब तक आपको ऑनलाइन होटल की बुकिंग के लिए भारी डिस्काऊंट मिलता था। आप घर बैठे ही आसानी से मेकमाईट्रिप और गोआइबिबो के जरिए किसी भी होटल की बुकिंग कर लेते थे। मेकमाईट्रिप और गोआइबीबो से होटल बुक करने से जहां आपको बेहद खुशी मिलती थी वहीं होटल मालिक उतने...

नई दिल्ली: अब तक आपको ऑनलाइन होटल की बुकिंग के लिए भारी डिस्काऊंट मिलता था। आप घर बैठे ही आसानी से मेकमाईट्रिप और गोआइबिबो के जरिए किसी भी होटल की बुकिंग कर लेते थे। मेकमाईट्रिप और गोआइबीबो से होटल बुक करने से जहां आपको बेहद खुशी मिलती थी वहीं होटल मालिक उतने ही परेशान होते थे। ऐसे में पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडि़शा समेत 13 राज्यों के होटल मालिकों ने यह फैसला लिया है कि अब इन दोनों एप के जरिए होटल बुकिंग बंद कर दी जाएगी। 16 जनवरी के बाद कोई भी मेकमाईट्रिप और गोआइबीबो से होटल बुकिंग नहीं कर सकेगा।

ज्यादा कमीशन और डिस्काऊंट से परेशान होकर होटल मालिकों ने यह फैसला लिया है। होटल कारोबारी ऑनलाइन पोर्टल्स पर छूट से परेशान हैं। ये पोर्टल बिना होटल से बात किए डिस्काऊंट देते हैं। बता दें कि इससे पहले इसी महीने की शुरूआत में अहमदाबाद के होटलों ने गोआइबिबो और मेकमाईट्रिप की बुकिंग कैंसिल कर दी थी। दरअसल होटल मालिकों और मेकमाईट्रिप, गोआइबिबो के बीच सबसे बड़ा विवाद कमीशन को लेकर है। होटल मालिक 15 प्रतिशत से ज्यादा कमीशन नहीं देना चाहते हैं, जबकि मेकमाईट्रिप 22 प्रतिशत से कम नहीं लेना चाहता है। होटल मालिकों का कहना है कि कई मामलों में 40 से 50 प्रतिशत तक यह पोर्टल कमीशन लेते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!