बजट की बातें: मनमोहन सिंह ने 1991 में दिया था सबसे लंबा बजट भाषण

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jul, 2019 10:44 AM

manmohan singh gave the longest budget speech in 1991

सदन में आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। आजादी के बाद से अब तक 88 केंद्रीय बजट पेश किए जा चुके हैं।

बिजनेस डेस्कः सदन में आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। आजादी के बाद से अब तक 88 केंद्रीय बजट पेश किए जा चुके हैं। हालांकि, अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण वित्तमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने दिया था। तत्कालीन वित्तमंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 में 18,177 शब्दों का सबसे लंबा बजट भाषण दिया था। वहीं, सबसे छोटा भाषण 1977 में एचएम पटेल ने पेश किया था। एचएम पटेल ने 800 शब्दों का सबसे छोटा बजट भाषण दिया था। आइए जानते हैं बजट से जुड़ी अनोखी बातें...

PunjabKesari

अल्पकालीन समय के लिए पहला बजट
आजादी के बाद पहला केंद्रीय बजट 15 अगस्त 1947 से 31 मार्च 1948 तक के लिए पेश किया गया था। हालांकि, भारत-पाकिस्तान बंटवारे की वजह से ये निर्धारित समय तक नियोजित नहीं हो सका था। उसके बाद 26 नवंबर 1947 को तत्कालीन वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने पहला बजट पेश किया।

PunjabKesari

इन तीन प्रधानमंत्रियों ने पेश किया था बजट
जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी तीन ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश किया था। गौरतलब है कि 1970 में प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने वित्तमंत्री का भी पदभार संभाला था। इस तरह 1970 में इंदिरा गांधी बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त वित्त मंत्री बनीं। वहीं, 49 साल बार दूसरी महिला वित्त मंत्री के रूप में आज देश का बजट निर्मला सीतारमण पेश करेंगी।

PunjabKesari

मनमोहन सिंह का सबसे लंबा बजट भाषण
मनमोहन सिंह ने सबसे लंबा बजट भाषण दिया था। इनके बाद अरुण जेटली ने साल 2014, 2016 और 2017 में लंबा भाषण दिया था। वहीं, बजट पेश करने के लिए सबसे ज्यादा समय जसवंत सिंह ने लिया था। जसवंत सिंह ने 2003 में बजट पेश करने के लिए 2 घंटे 13 मिनट का समय लिया था।

सुबह 11 बजे बजट पेश करने की परंपरा
साल 2000 तक केंद्रीय बजट संसद में शाम 5 बजे पेश किया जाता था लेकिन 2001 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सुबह 11 बजे बजट पेश कर नई परंपरा शुरू की। वहीं, पहले फरवरी के अंतिम दिन बजट पेश होता था, जिसे मोदी सरकार ने बदलकर 1 फरवरी कर दिया। इसके अलावा रेल बजट को भी खत्म करके आम बजट में ही शामिल कर दिया गया।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!