मिंत्रा, जबोंग का होगा विलय, अनंत नारायणन बने रहेंगे CEO

Edited By Isha,Updated: 17 Nov, 2018 11:03 AM

mantra jangong will merge anant narayanan will remain ceo

आनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा ने कहा कि वह अपनी सहायक कम्पनी जबोंग का पूरी तरह विलय करेगी। हालांकि यह अलग ब्रांड के रूप में परिचालन करती रहेगी। मिंत्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सी.ई.ओ.) अनंत नारायणन मिंत्रा जबोंग टीम

मुम्बई: आनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा ने कहा कि वह अपनी सहायक कम्पनी जबोंग का पूरी तरह विलय करेगी। हालांकि यह अलग ब्रांड के रूप में परिचालन करती रहेगी। मिंत्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सी.ई.ओ.) अनंत नारायणन मिंत्रा जबोंग टीम का नेतृत्व करेंगे।

कम्पनी ने एक बयान में यह जानकारी देकर नारायणन के बाहर निकलने की अटकलों पर विराम लगा दिया। कम्पनी ने कहा कि मिंत्रा द्वारा जबोंग के अधिग्रहण के बाद से दोनों ब्रांड लगातार अपने प्रमुख कारोबारी कामकाज का एकीकरण कर रहे हैं और प्रक्रियाओं में सामंजस्य बैठा रहे हैं।

मिंत्रा और जबोंग अपने शेष बचे कामकाज का पूरी तरह एकीकरण करेंगी। इसमें प्रौद्योगिकी, विपणन, श्रेणी, राजस्व, वित्त और रचनात्मक टीमें शामिल हैं। कम्पनी ने कहा कि कारोबार के रूप में मिंत्रा की स्वतंत्रता को कायम रखा जाएगा और टीम स्वतंत्र रूप से काम करेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!