Xaiomi की लिस्टिंग से मनु कुमान होगा बड़ा फायदा, चाइनीज के बीच होंगे इकलौते भारतीय

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 May, 2018 01:41 PM

manu kumar will be big advantage from xiaomi listing

18 अरब डॉलर की चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अगले कुछ महीनों में इनिशल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी में है। यह पिछले 4 सालों में दुनिया के सबसे बड़े IPO में से एक है। इस IPO पर भारत समेत दुनियाभर की निगाहें हैं।

कोलकाताः 18 अरब डॉलर की चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अगले कुछ महीनों में इनिशल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी में है। यह पिछले 4 सालों में दुनिया के सबसे बड़े IPO में से एक है। इस IPO पर भारत समेत दुनियाभर की निगाहें हैं। कंपनी के इस कदम से शाओमी के भारत में मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल वॉइस प्रेजिडेंट मनु कुमार जैन को भी बड़ा फायदा होने वाला है।

भारत के लिए अहम है IPO
37 वर्षीय जैन, एंप्लॉयी स्टॉक ऑनरशिप प्लान (ESOP) के तहत शेयर पाने वाले 10 कर्मचारियों और सीनियर मैनेजमेंट टीम में अकेले विदेशी हैं। जैन के पास 23 लाख शेयर्स हैं और वह दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ESOP होल्डर हैं। 2014 में शाओमी के भारत में प्रवेश के बाद से उन्हें 5 भाग में शेयर अलॉट हुए। 

ESOP होल्डर्स में शाओमी कॉर्प के सीएफओ चू शू जी और सीनियर टीवी बिजनेस के वॉइस प्रेजिडेंट वांग चुआन के पास सबसे अधिक 5-5 लाख शेयर्स हैं। जैन ने इस संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है।  

एक जानकार ने नाम जाहिर ना करने की शर्त पर कहा कि जैन होल्डिंग को बड़ी रकम मिलेगी लेकिन अभी यह इसका अनुमान लगाना मुश्किल है लेकिन यह कुछ मिलियन डॉलर्स में होगा। भारत में कंपनी के स्मार्टफोन बिजनेस को बढ़ाने और पिछली तिमाही सैमसंग को पछाड़कर मार्केट लीडर बनाने का श्रेय जैन को ही जाता है। कंपनीज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2017 में उनकी सैलरी 65 लाख रुपए थी। 

PunjabKesari

10 अरब डॉलर का आईपीओ 
शाओमी का वैल्युएशन करीब 80-100 अरब डॉलर लगाए जाने की संभावना है। इस लिहाज से कंपनी का करीब 10 अरब डॉलर का आईपीओ आ सकता है। ऐसे में यह 2014 में अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के बाद सबसे बड़ा चाइनीज टेक आईपीओ हो सकता है। अलीबाबा ने लिस्टिंग से 21.8 अरब डॉलर की रकम जुटाई थी। 

PunjabKesari

जून 2014 में शाओमी ज्वॉइन किया था
शाओमी के सीनियर बिजनेस पार्टनर ने कहा, 'जैन ने शाओमी के पूर्व ग्लोबल वॉइस प्रेजिडेंट हूगो बारा का स्थान लिया। उन्होंने जनवरी में पद छोड़ा था और वह कंपनी में सबसे प्रमुख विदेशी कर्मचारियों में से एक थे।' शाओमी को जॉइन करने से पहले जैन फैशन ई-कॉमर्स साइट जबॉन्ग के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। उन्होंने 2014 में इसे अलविदा कह दिया था। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!