सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के लिए मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Jun, 2019 12:58 PM

mark zuckerberg upheld us accountability for fake news on social media

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलने का जिम्मेदार अमेरिकी सरकार को ठहराया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार की लापरवाही की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरें फैल रही हैं। जुकरबर्ग ने कहा कि 2016 के अमेरिकी आम...

सेन फ्रांसिस्कोः फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलने का जिम्मेदार अमेरिकी सरकार को ठहराया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार की लापरवाही की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरें फैल रही हैं। जुकरबर्ग ने कहा कि 2016 के अमेरिकी आम चुनाव के बाद फर्जी राजनीतिक खबरों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों की बाढ़ आ गई।

PunjabKesari

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों को रोकने में नाकामी को लेकर जुकरबर्ग खुद भी आलोचना के शिकार रहे हैं। उन्होंने सरकार से निजी डाटा, राजनीतिक विज्ञापन पर नियंत्रण करने और अमेरिकी चुनाव में दूसरे देशों के हस्तक्षेप को रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की है।

PunjabKesari

कोलोराडो में बुधवार को एक कार्यक्रम में जुकरबर्ग ने कहा कि निजी कंपनी होने की हैसियत से रूसी सरकार को रोकने का हमारे पास कोई उपाय नहीं है। हमारी सरकार के पास ऐसे उपाय हैं जिससे वह रूस की सरकार पर दबाव बना सकती है।

PunjabKesari

जुकरबर्ग ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित करने वाले फर्जी वीडियो पोस्ट करने से रोकने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जुकरबर्ग का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से फर्जी वीडियो को असली बनाकर पोस्ट किए जाने को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है। ऐसे वीडियो का चुनावों को प्रभावित करने के साथ ही अस्थिरता फैलाने के लिए भी किया जा रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!