नई ऊंचाई पर बाजारः पहली बार सेंसेक्स 58700 और निफ्टी 17500 के पार बंद

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Sep, 2021 04:00 PM

market at new highs bse 58700 and nifty closed above 17500 for the first time

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 476.11 अंकों (0.82 फीसदी) की तेजी के साथ 58,723.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं

नई दिल्लीः आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 476.11 अंकों (0.82 फीसदी) की तेजी के साथ 58,723.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 139.45 अंकों (0.80 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,519.45 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 175.12 अंक या 0.30 फीसदी के लाभ में रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 58777.06 और निफ्टी 17,532.70 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स की शुरुआत 49.76 अंकों (0.09 फीसदी) की बढ़त के साथ 58296.85 के स्तर पर हुई। वहीं निफ्टी 13.80 अंकों (0.08 फीसदी) की तेजी के साथ 17393.80 के स्तर पर खुला था।

दिग्गज शेयरों का हाल 
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एल एंड टी, एम एंड एम, टाइटन, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, इंफोसिस, कोटक बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डी, आईटीसी, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, मारुति और पावर ग्रिड के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले। 

अमेरिका के शेयर बाजार के हाल
इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। डाओ जोंस 0.84% की कमजोरी के साथ 34,577 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.45% गिरकर 15,037 और S&P 500 0.57% की गिरावट के साथ 4,443 पर बंद हुआ।

पिछले सत्र में बढ़त पर बंद हुआ था बाजार  
पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स 69.33 अंकों (0.12 फीसदी) की तेजी के साथ 58,247.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24.70 अंकों (0.14 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,380.00 के स्तर पर बंद हुआ। 
 
 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!