सेंसेक्स पहली बार 45 हजार के पार पहुंचा, निफ्टी में 125 अंक की बढ़त

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Dec, 2020 05:28 PM

market at record height touched 45000 mark for the first time

अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के बयानों से संबल पाकर उत्साहित निवेशकों ने शुक्रवार को जमकर बाजार में पूंजी लगाई जिससे पहली बार बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी

मुम्बईः अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के बयानों से संबल पाकर उत्साहित निवेशकों ने शुक्रवार को जमकर बाजार में पूंजी लगाई जिससे पहली बार बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक फीसदी की छलांग लगाकर 45 हजार के आंकड़े के पार बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी भी 125 अंक की बढ़त में बंद हुआ। 

बैंकिंग सहित बीएसई के 19 समूहों में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स 446.90 अंक की तेजी में 45,079.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 124.65 अंक की बढ़त में 13,258.55 अंक पर बंद हुआ। बीएसई के 20 समूहों में से आज मात्र ऊर्जा समूह के सूचकांक गिरावट में रहे। शेष सभी 19 समूह के सूचकांक में बढ़त दर्ज की गई। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बाजार में सकारात्मकता बनी हुई है। इसके अलावा मौद्रिक नीति समिति की घोषणायें भी निवेशकों के रूझान को बनाये रखीं। 

सेंसेक्स आज तेजी के साथ 44,665.91 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान 45,148.28 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में एक फीसदी की छलांग लगाकर नये रिकॉडर् स्तर 45,079.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में 25 कंपनियां हरे निशान में और पांच लाल निशान में रहीं। निफ्टी भी बढ़त में 13177.40 अंक पर खुला। 

कारोबार के दौरान यह 13,280.05 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,152.85 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.95 प्रतिशत की तेजी में 13,258.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 39 कंपनियां तेजी में और 11 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मंझोली कंपनियों में लिवाली का कम जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.44 प्रतिशत यानी 75.70 अंक की तेजी में 17,389.02 अंक पर और स्मॉलकैप 0.42 प्रतिशत यानी 71.75 अंक की तेजी में 17,317.29 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में आज कुल 3,069 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,646 कंपनियों में तेजी और 1,249 कंपनियों में गिरावट रही जबकि 174 कंपनियों के शेयरों में टिकाव रहा। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!