शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 65,426.16 करोड़ रुपया बढ़ गया। टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सबसे अधिक बढ़ा। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), एचयूएल
बिजनेस डेस्कः शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 65,426.16 करोड़ रुपया बढ़ गया। टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सबसे अधिक बढ़ा। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), एचयूएल, आईटीसी और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। हालांकि इस दौरान एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण कम हो गया।
शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 41,914.13 करोड़ रुपए बढ़कर 7,62,015.52 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 11,511.39 करोड़ रुपए बढ़कर 3,30,510.06 करोड़ रुपए हो गया। वहीं हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 9,362.11 करोड़ रुपए बढ़कर 3,88,825.07 करोड़ रुपए हो गया। आलोच्य सप्ताह में आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,969.9 करोड़ रुपए बढ़कर 3,43,965.03 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 668.63 करोड़ रुपए बढ़कर 7,90,621.81 रुपए रहा। दूसरी ओर एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 2,854.33 करोड़ रुपए घटकर 3,37,188.31 करोड़ रुपए रहा। आईसीआईसीआई का बाजार पूंजीकरण 1,657.93 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,28,361.75 करोड़ रुपए पर आ गया।
कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,344.92 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,40,006.82 करोड़ रुपए रहा। भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 847.84 करोड़ रुपए घटकर 2,53,726.02 करोड़ रुपए रह गई। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 625.71 करोड़ रुपए घटकर 5,69,029.07 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 443.89 अंक या 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,469.43 अंक पर पहुंच गया।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!DHFL समूह आधार हाउजिंग की 80% हिस्सेदारी ब्लैकस्टोन को बेचेगा
NEXT STORY