शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 44,000 के पार, निफ्टी 12,900 के ऊपर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Nov, 2020 10:49 AM

market crosses 44 000 in early trade nifty above 12 900

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान वित्तीय शेयरों की अगुवाई में तेजी का रुख देखने को मिला और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 44,000 के स्तर को पार कर गया। विदेशी कोषों की आवक जारी रहने

मुंबईः देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान वित्तीय शेयरों की अगुवाई में तेजी का रुख देखने को मिला और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 44,000 के स्तर को पार कर गया। विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और दूसरे एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से बाजार को बल मिला। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 44,051.66 को छूने के बाद 55.15 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 44,007.86 पर कारोबार कर रहा था। 

इसी तरह एनएसई निफ्टी 19.10 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 12,893.30 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड में देखने को मिली। इसके अलावा एसबीआई, एमएंडएम, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर एचयूएल, टाइटन, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और टीसीएस लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। 

पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 314.73 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 43,957.71 पर, जबकि निफ्टी 93.95 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 12,874.20 अंक पर पहुंच गया था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में 4,905.35 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!