सेंसेक्स पहली बार 49700 के पार पहुंचा, भारती एयरटेल का शेयर 5% ऊपर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jan, 2021 10:56 AM

market crosses 49700 for the first time bharti airtel shares up 5

मजबूत घरेलू आंकड़ों के चलते शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 49,700 के पार पहुंचा। तेजी में सरकारी बैंकों के शेयर, ऑटो और मेटल शेयर सबसे आगे हैं। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 14,600 के पार कारोबार कर रहा है।

बिजनेस डेस्कः मजबूत घरेलू आंकड़ों के चलते शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 49,700 के पार पहुंचा। तेजी में सरकारी बैंकों के शेयर, ऑटो और मेटल शेयर सबसे आगे हैं। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 14,600 के पार कारोबार कर रहा है। आज IT सेक्टर की प्रमुख कंपनियां विप्रो और इंफोसिस दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।

सेंसेक्स में रिकॉर्ड तेजी
सुबह 10:07 बजे BSE सेंसेक्स 190 अंक ऊपर 49,707.42 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में भारती एयरटेल का शेयर 5.24% ऊपर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ONGC और SBI के शेयर भी 3-3% से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। एक्सचेंज पर 2,527 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है। इसमें 1,543 के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। चौतरफा तेजी के चलते लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 198.32 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

सरकारी बैंकों के शेयरों में जमकर खरीदारी
NSE पर निफ्टी इंडेक्स 64.15 अंक ऊपर 14,627.60 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में भारती एयरटेल टॉप गेनर है। इसी तरह BPCL और IOC के शेयरों में भी 4-4% ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में 2% से ज्यादा की बढ़त है। दूसरी ओर श्री सीमेंट का शेयर 1% नीचे कारोबार कर रहा है।

बाजार में तेजी की बड़ी वजह

  • देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण इसी हफ्ते शुरु किया जाएगा।
  • वैश्विक बाजारों में ज्यादातर सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।
  • बाजार के प्रमुख शेयरों में बढ़त से तेजी को सहारा मिल रहा है।
  • NSDL के मुताबिक इक्विटी मार्केट में 12 जनवरी तक विदेशी निवेशकों ने कुल 13,771 करोड़ रुपए का निवेश किया

वैश्विक बाजारों में सपाट कारोबार
कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार पॉजिटिव खबरों के बीच वैश्विक बाजारों में सपाट कारोबार हो रहा है। बुधवार को एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.50% ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि हेंगसेंग, निक्केई और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहे हैं। कल अमेरिकी बाजारों में भी सुस्ती रही। नैस्डैक इंडेक्स 0.28% ऊपर बंद हुआ था। वहीं, यूरोप के बाजारों में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी।

कल रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था घरेलू शेयर बाजार
कल सेंसेक्स 247.79 अंक ऊपर 49,517.11 पर बंद हुआ था। मंगलवार को बाजार की तेजी में बैंकिंग और ऑटो शेयर सबसे आगे रहे थे। इसमें सबसे ज्यादा खरीदारी सरकारी बैंकों के शेयरों में दर्ज की गई थी। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 78.70 अंक ऊपर 14,563.45 पर बंद हुआ था। इसमें टाटा मोटर्स का शेयर 8% ऊपर बंद हुआ था। NSDL के मुताबिक 2021 में इक्विटी मार्केट में 12 जनवरी तक विदेशी निवेशकों ने कुल 13,771 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!