RBI द्वारा रेपो में कटौती के कदम के बाद भी बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 131 अंक नीचे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Mar, 2020 04:56 PM

market declines despite rbi s move to cut repo down 131 points

सप्ताह का आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भर रहा। सेंसेक्स 801.04 अंक ऊपर और निफ्टी 307.65 पॉइंट ऊपर खुलने में कामयाब रहे थे। हालांकि, 11 बजे के बाद बाजार बंद होने तक इसमें

मुंबईः सप्ताह का आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भर रहा। सेंसेक्स 801.04 अंक ऊपर और निफ्टी 307.65 पॉइंट ऊपर खुलने में कामयाब रहे थे। हालांकि, 11 बजे के बाद बाजार बंद होने तक इसमें हल्का उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स ने 131.18 अंक या 0.44% की गिरावट के साथ 29,815.59 पर और निफ्टी ने 18.80 अंक या 0.22% की बढ़त के साथ 8,660.25 पर कारोबार खत्म किया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट में 0.75% की कटौती की गई है, इसके बाद भी बाजार में बढ़त देखने को नहीं मिली। इससे पहले, गुरुवार को सेंसेक्स ने 1410.99 अंक की बढ़त के साथ 29,946.77 पर और निफ्टी ने 323.60 अंक की बढ़त के साथ 8,641.45 पर कारोबार खत्म किया था।

बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह
कोरोनावायरस संकट के बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने रेपो रेट रेपो रेट में 0.75% की कटौती का ऐलान किया। लिहाजा रेपो रेट अब 5.15% से घटकर 4.4% हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे।

आरबीआई गवर्नर ने साफ किया कि शेयर बाजारों में पिछले दिनों आई गिरावट से बैंकों के शेयर भी टूटे, लेकिन इसका ग्राहकों से कोई मतलब नहीं। बैंकों में लोगों का पैसा सुरक्षित है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि देश का फाइनेंशियल सिस्टम मजबूत है।

कोरोनावायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था में आ रही गिरावट को थामने के लिए अमेरिका 2 लाख करोड़ डॉलर (करीब 151 लाख करोड़ रुपए) का राहत पैकेज जारी करने जा रहा है। पैकेज को लेकर ह्वाइट हाउस और सीनेट के बीच सहमति बन गई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि गांवों और शहरों में रहने वाला कोई भी गरीब भूखा न सोए। इसके तहत गरीबों को हर महीने 10 किलो का मुफ्त अनाज दिया जाएगा। किसानों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी। महिलाओं, बुजुर्गों और कर्मचारियों के लिए भी ऐलान किए गए हैं।

टेलीकॉम सेक्टर रहा सबसे बड़ा लूजर
उतार-चढ़ाव वाले बाजार में टेलीकॉम सेक्टर सबसे बड़ा लूजर साबित हुआ। बीएसई में शामिल 13 कंपनियों में से ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में गिवारट रही। इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ITI) के एकमात्र शेयर में सबसे ज्यादा 6.65 प्रतिशत की बढ़त रही।

बैंक के शेयर में 11.78% तक बढ़त
गुरुवार को बैंकिंग सेक्टर में लगभग 45 प्रतिशत तक तेजी दिखी थी। ट्रेडिंग के दौरान इंडसइंड बैंक के शेयरों में 47.33% तक उछाल आया था। वहीं, बाजार बंद होने पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में 45.07 प्रतिशत की बढ़त रही थी। शुक्रवार को भी इस बैंक के शेयर में अब तक सबसे ज्यादा 14.99 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। शुक्रवार को बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 11.78 फीसदी तक की बढ़त देखी गई। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!